LIVE: MEA की स्पेशल ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया और विंग कमांडर व्योमिका भी शामिल
Last Updated:
MEA Briefing On Operation Sindoor: विदेश मंत्रालय ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अपडेट देने के लिए गुरुवार शाम स्पेशल ब्रीफिंग दी. विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री और MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी औ…और पढ़ें

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विदेश मंत्रालय की स्पेशल ब्रीफिंग. (File Pics)
Operation Sindoor News: भारत की आर्म्ड फोर्सेज का ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लगातार जारी है. विदेश मंत्रालय (MEA) और रक्षा मंत्रालय (MOD) के अधिकारियों ने गुरुवार को ऑपरेशन पर ताजा अपडेट दिया. एक स्पेशल ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री, MEA प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के साथ-साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भी शामिल हुईं. चारों ने मीडिया के सामने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने रखी है. देखें, MEA की ब्रीफिंग से लाइव अपडेट्स:
- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर स्पेशल ब्रीफिंग शुरू ही होने वाली है. हॉल खचाखच भर चुका है. बस विदेश मंत्रालय, सेना और वायुसेना के अधिकारियों का इंतजार है.
सेना ने लाहौर में तबाह किया एयर डिफेंस सिस्टम
सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की थी. रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करके अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज सहित उत्तरी और पश्चिमी भारत में कई सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की. लेकिन भारत की एयर डिफेंस प्रणाली ने इन्हें नाकाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है.
About the Author

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He…और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan