लाशें ग‍िनना हमारा काम नहीं, जो भी देश को नुकसान पहुंचाएगा मारा जाएगा: सेना

Written by:

Last Updated:

Operation Sindoor News: एयर मार्शल ए.के. भारती ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर हमलों की जानकारी दी. ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए और कई ठिकाने नष्ट किए गए.

लाशें ग‍िनना हमारा काम नहीं, जो भी देश को नुकसान पहुंचाएगा मारा जाएगा: सेना

भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में राफेल फाइटर जेट ने अहम रोल निभाया. (रॉयटर्स)

हाइलाइट्स

  • ऑपरेशन सिंदूर में थल सेना के साथ वायु सेना ने भी अहम किरदार निभाया.
  • एयर फोर्स के फाइटर जेट ने पाकिस्तान के एयरबेस को बर्बाद कर दिया.
  • ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के अंदर 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए.

नई दिल्ली. एयर मार्शल ए.के. भारती ने रविवार को मीडिया को संबोधित करते हुए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए सटीक हमलों के बारे में जानकारी दी. यह ऑपरेशन 7 मई को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए एक घातक हमले के बाद शुरू किया गया था, जिसमें 26 टूरिस्टों की जान चली गई थी. इसके बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में कई आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए गए.

एयर मार्शल भारती ने पुष्टि की कि इन हमलों ने “दुश्मन के ठिकानों पर जैसा चाहते थे वैसा ही असर” डाला है, लेकिन पाकिस्तान सेना के हताहतों की संख्या के बारे में विस्तार से नहीं बताया. जब उनसे हताहतों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जोर देकर कहा कि हमारा मकसद हताहत करना नहीं था. उन्होंने कहा, “हमारा काम निशाने पर वार करना है, लाशें गिनना नहीं. अगर हताहत हुए हैं, तो उन्हें गिनने का काम उनका है.”

ऑपरेशन में इस्तेमाल किए गए हथियारों और कैलिबर के तकनीकी विवरणों का खुलासा करने से बचते हुए, भारती ने इसे ऑपरेशनल गोपनीयता का मामला बताया. उन्होंने कहा, “मैंने कभी भी इस्तेमाल किए गए हथियारों और कैलिबर का उल्लेख नहीं किया – हम इसे वहीं छोड़ देते हैं. ये ऑपरेशनल विवरण हैं जिनमें मैं नहीं जाना चाहूंगा.”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 100 से अधिक आतंकवादी ढेर
इस बीच, भारतीय थल सेना के महानिदेशक सैन्य अभियान (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मुख्य उद्देश्य आतंकवाद को खत्म करना था, जिसमें भारतीय सेना ने जबरदस्त सफलता हासिल की. लेफ्टिनेंट जनरल घई ने बताया कि ऑपरेशन के तहत 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया, साथ ही उनके कई ठिकानों को भी नेस्तनाबूद किया गया.

उन्होंने कहा, “हमने आतंकवादी हमले का माकूल जवाब दिया है और सबूतों के साथ आतंकी अड्डों को तबाह करने की पुष्टि भी की है.” उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में तीन कुख्यात आतंकवादी युसुफ अजहर, अब्दुल मलिक राऊफ और मुदस्सिर अहमद को भी ढेर किया गया, जो लंबे समय से भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय थे. इनकी तलाश भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को लंबे समय से थी. ये आईसी-814 हाईजैक और पुलवामा हमले में शामिल थे.

About the Author

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h…और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

लाशें ग‍िनना हमारा काम नहीं, जो भी देश को नुकसान पहुंचाएगा मारा जाएगा: सेना

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *