लंबित वरासत प्रकरणों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश

Kanpur News – कानपुर देहात में डीएम आलोक सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर और राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उन्होंने सभी विभागों को राजस्व वसूली के लिए लक्ष्य निर्धारित करने और समयबद्ध निस्तारण के…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 8 May 2025 08:45 AM
share Share
Follow Us on
लंबित वरासत प्रकरणों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश

कानपुर देहात, संवाददाता। डीएम आलोक सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया। बैठक में डीएम ने स्टांप,आबकारी,वाणिज्यकर,परिवहन, विद्युत,वन,खनिज,बाट-माप आदि को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रतिमाह लक्ष्य की प्राप्ति करें,इससे बैकलॉग की स्थिति नहीं बने। सभी विभागों को राजस्व वसूली कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। तहसीलवार राजस्व कार्यो की समीक्षा करआवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम ने खतौनी व अन्य भूमि अभिलेखों के अद्यतन,नामांतरण, वरासत मामलों के त्वरित निस्तारण,राजस्व वसूली,विभिन्न धारा अंतर्गत वादों के निस्तारण आदि की विस्तृत समीक्षा की।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लंबित वरासत एवं नामांतरण प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों को चिह्नित कर कब्जेदारों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। पुराने लंबित वादों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए। डीएम ने आडिट आपत्तियों, बेदखली वाद का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। आईजीआरएस,तहसील दिवस व सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समय अवधि में कराया जाए। बैठक में एडीएम प्रशासन अमित कुमार,एडीएम वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य,एडीएम न्यायिक दिग्विजय सिंह,एआरटीओ प्रशान्त कुमार,जिला आबकारी अधिकारी नीरेस पालिया,एक्सियन विद्युत सुमित व्यास,आईजी स्टांप,जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह सहित सभी एसडीएम एवं तहसीलदार,नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।