लंबित मामलों पर थाना प्रभारियों की जमकर हुई क्लास
Kanpur News – कानपुर देहात में पुलिस लाइन सभाकक्ष में एसपी अरविन्द मिश्र ने लंबित अपराध मामलों की समीक्षा की। उन्होंने थाना प्रभारियों को मामले निस्तारित करने का अल्टीमेटम दिया और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में…
कानपुर देहात, संवाददाता। पुलिस लाइन सभाकक्ष में एसपी ने अपराध समीक्षा में लंबित मामलों पर संबंधित थाना प्रभारियों की जमकर क्लास ली। इसके साथ ही विवेचनाओं का जल्द निस्तारण कराने तथा फरार इनामियों व शातिरों की गिरफ्तारी में तेजी लाने व चेकिंग अभियान को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया। पुलिस लाइन सभागार में एसपी अरविन्द मिश्र ने थानावार अपराध समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने चोरी लूट आदि के लंबित मामलों पर थाना प्रभारियों की जमकर क्लास ली। उन्होने समय सीमा के अंदर इन मामलों का निस्तारण करने का अल्टीमेटम दिया। इसके साथ ही इनामियों,वांछितों व वारंटियों की धरपकड़ में तेजी लाने व वाहन चेकिंग के साथ ही गश्त व पिकेट को प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।
इस मौके पर एसपी ने थानों में लंबित मालों का जल्द निस्तारण कराने, गैगेस्टर, एनडीपीएस एक्ट, महिला उत्पीड़न के मामले में गंभीरता बरतने के साथ अपहृतों की जल्द बरामदगी व आरोपितों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने, अपराधियों के खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने, जुआ शराब, अवैध शस्त्रों पर नियंत्रण, त्यौहारों में सतर्कता बरतने, सड़क हादसों की फीडिंग क़े साथ मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को सजा दिलाने का निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होने आपरेशान दृष्टि के तहत जनसहयोग से सीसी टीवी कैमरे लगवाने पर भी जोर दिया। इसके पूर्व सैनिक सम्मेलन कर पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुनकर उनके निदान का निर्देश दिया।समीक्षा बैठक में एएसपी राजेश पांडेय, सभी सीओ व थाना प्रभारी मौजूद रहे।