लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड का लालच देकर 15.45 लाख ठगे
Kanpur News – लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड का लालच देकर 15.45 लाख ठगे लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड का लालच देकर 15.45 लाख ठगे

कानपुर। रिटायर बैंककर्मी को लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड का ऑफर देकर साइबर ठग ने 15.45 लाख रुपये की ठगी की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपित की तलाश शुरू की। आजाद नगर निवासी रिटायर बैंककर्मी जितेंद्र पाल सिंह ने बताया, 17 मई को उनके पास एक कॉल आई। इसने खुद को बैंक ऑफ इण्डिया का कर्मचारी बताया। साथ ही बैंक के हेड ऑफिस के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट मुम्बई में कार्यरत होने की जानकारी दी। इस दौरान उन्हें बताया कि बैंक द्वारा रिटायर कर्मचारियों के लिए एक योजना चलाई गई। इसके तहत उन्हें लाइफ टाइम के लिए बिना किसी चार्ज के क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है।
इस झांसे में आकर उन्होंने उसके द्वारा बताए गए एक एप्लीकेशन को उन्होंने डाउनलोड कर लिया। साथ ही उसे अपनी व्यक्तिगत जानकारी दे दी। इसके बाद उनके फोन पर कई बार में उनके चार बैंक खाते से करीब 15.45 लाख रुपये पार हो गए। थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की गई है।