लड़ाई से तंग आई मां ने बच्चे को छत से लटकाया, देखते ही मचा हड़कंप! Video viral

Written by:

Last Updated:

Rajkot viral video: राजकोट में महिला ने गुस्से में अपने बच्चे को सोसायटी की छत से उल्टा लटका दिया. पिता ने दौड़कर बच्चे की जान बचाई. घटना का वीडियो वायरल हुआ, पुलिस जांच कर रही है और मकान मालिक ने परिवार को निक…और पढ़ें

लड़ाई से तंग आई मां ने बच्चे को छत से लटकाया, देखते ही मचा हड़कंप! Video viral

महिला ने बच्चे को छत से उलटा लटकाया.

राजकोट के गोकुलधाम सोसायटी में सोमवार की शाम को एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने सभी को चौंका दिया. शाम करीब साढ़े सात बजे एक महिला ने अपने बच्चे को इमारत की छत से उल्टा लटका दिया. ये दृश्य इतना डरावना था कि वहां मौजूद लोगों की सांसें थम गईं. बताया जा रहा है कि महिला किसी बात को लेकर गुस्से में थी और उसने यह खतरनाक कदम उठा लिया.

पिता ने दौड़कर बचाई बच्चे की जान
जैसे ही महिला के पति को इस खतरनाक हरकत की खबर लगी, वो बिना देर किए छत पर पहुंचे. उन्होंने लटके हुए बच्चे को खींचकर ऊपर उठाया और उसकी जान बचाई. इस पूरी घटना के दौरान मां और पिता के बीच बच्चे को लेकर खूब खींचतान हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं कि कोई मां ऐसा कैसे कर सकती है.

पड़ोसी से झगड़े ने बढ़ाया तनाव
मिली जानकारी के अनुसार, महिला का अपने पड़ोसी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसी गुस्से में आकर उसने बच्चे को छत से नीचे फेंकने का मन बना लिया था. महिला और उसका परिवार करीब एक साल से इसी सोसायटी में किराए पर रह रहा था और वे मूल रूप से किसी और जगह से राजकोट आए थे. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.

पुलिस कर रही है घरेलू विवाद की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही मालवीयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों – पति-पत्नी – के बयान दर्ज किए. पुलिस अब इस मामले में घरेलू विवाद की भी जांच कर रही है. वीडियो की सच्चाई और पीछे की वजह को समझने के लिए पुलिस हर पहलू पर ध्यान दे रही है.

सोशल मीडिया पर उड़ा महिला का मजाक
घटना का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कोई महिला को पागल बता रहा है तो कोई उसकी मानसिक हालत पर सवाल उठा रहा है. हालांकि महिला के परिवार ने इस मामले में मीडिया से कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया है. वहीं मकान मालिक ने भी इस घटना के बाद परिवार को मकान खाली करने का नोटिस दे दिया है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homenation

लड़ाई से तंग आई मां ने बच्चे को छत से लटकाया, देखते ही मचा हड़कंप! Video viral

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *