क्या PAK ने हमारे राफेल को मार गिराया, एयर मार्शल का जवाब सुन हो जाएंगे गदगद
Last Updated:
एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि भारतीय वायुसेना के सभी राफेल जेट सुरक्षित हैं और पाकिस्तान का दावा बेबुनियाद है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमला कर 100 आतंकवादी और 40 पाकिस्तानी सैनिकों को म…और पढ़ें

इंडियन एयरफोर्स के एयर मार्शल ने बताई पूरी कहानी.
हाइलाइट्स
- भारतीय वायुसेना के सभी राफेल जेट सुरक्षित हैं.
- भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 100 आतंकवादी और 40 सैनिक मारे.
- पाकिस्तान का राफेल जेट मार गिराने का दावा बेबुनियाद है.
ऑपरेशन सिंदूर पर तीनों सेनाओं ने प्रेस कांफ्रेंस की और बताया कि पहलगाम के गुनहगारों को किस तरह सजा दी गई. इसी बीच जब सेना से सवाल पूछा गया कि पाकिस्तानी आर्मी दावा कर रही कि उसने इंडियन एयरफोर्स के राफेल जेट को मार गिराया है. इस पर आपका क्या कहना है तो एयर मार्शल ने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर आपका भी सीना चौड़ा हो जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय वायुसेना के सभी राफेल जेट सुरक्षित हैं और पाकिस्तान का दावा पूरी तरह बेबुनियाद है.
एयर मार्शल एके भारती ने कहा, पहलगाम के जवाब में 7 मई को सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों को निशाना बनाया, जिसमें करीब 100 आतंकवादी मारे गए. अगले कुछ दिनों तक चली गोलीबारी में कम से कम 40 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं. हमने उनके कुछ एयरक्राफ्ट को भी मार गिराया है. आने वाले दिनों में पता लग जाएगा. एयर मार्शल एके भारती ने कहा, उनके विमानों को हमारी सीमा में घुसने से रोका गया. निश्चित रूप से हमने कुछ विमान मार गिराए हैं. निश्चित रूप से, उनकी तरफ भारी नुकसान हुआ है, जो हमने पहुंचाया है, लेकिन हम अभी उनकी संख्या नहीं बता सकते, क्योंकि अभी युद्ध की स्थिति में हैं. इतना जरूर है कि हमने जो भी तरीके और साधन चुने, उनका दुश्मन को बड़ा नुकसान हुआ है. कितने लोग मारे गए? कितने घायल हुए? हमारा उद्देश्य लाशें गिनना नहीं है. यह काम उन पर छोड़ दीजिए.
राफेल पर क्या कहा?
इसके बाद जब उनसे राफेल लड़ाकू विमानों और भारत में हुए नुकसान के बारे में पूछा गया तो एयर मार्शल ने कहा, मैं केवल इतना कह सकता हूं कि हमने जो लक्ष्य निर्धारित किए थे, वे हासिल कर लिए हैं और हमारे सभी पायलट घर वापस आ गए हैं..उन्होंने कहा, क्या हमने आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने के अपने उद्देश्य को प्राप्त कर लिया है, और इसका उत्तर ‘हां’ है और परिणाम पूरी दुनिया देख रही है…
हमला वहां किया जहां ज्यादा चोट महसूस हो
एयर मार्शल एके भारती ने कहा, …यह निर्णय लिया गया कि हमला वहां किया जाए, जहां ज्यादा चोट महसूस हो. हमने सुनियोजित तरीके से अटैक किया. पूरे पश्चिमी मोर्चे पर पाकिस्तान के एयरबेस, कमांड सेंटर, आर्मी इंफ्रास्ट्रक्चर, एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया. हमने जिन ठिकानों पर हमला किया, उनमें चकलाला, रफीक, रहीम यार खान शामिल हैं. इनसे स्पष्ट संदेश गया कि आक्रामकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके बाद सरगोधा, भुलरी और जैकोबाबाद में हमले किए गए…हमारे पास इन ठिकानों और उससे भी अधिक पर हर प्रणाली को निशाना बनाने की क्षमता है..
About the Author
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group…और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan