‘क्या मैंने कसाई की दुकान खोली है?’ वायरल हुआ AR Rahman का बयान, देखें वीडियो

नई दिल्लीः कमल हासन और सिम्बू स्टारर ‘ठग लाइफ’ का इन दिनों प्रमोशन खूब जोर-शोर से हो रहा है. फिल्म को मणिरत्नम ने निर्देशित किया है और इसमें कमल हासल ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं इस फिल्म को म्यूजिक ऑस्कर विनिंग म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ए आर रहमान ने दिया है. इसी बीच जय हो फेम सिंगर की वो प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर काफी तेजी वायरल हो रही है जिसमें वो कहते हैं.. ‘मैं किस तरह की कसाई की दुकान हूं?’ लेकिन क्या आप इस बयान के पीछे का सच जानते हैं? तो आइए यहां हम रहमान के उसी कमेंट की वजह बताते हैं.

ए आर रहमान वैसे बहुत ही कम बोलते हैं और वे किसी भी सवाल का बहुत ही नपा- तुला आंसर देते हैं. चूंकि इन दिनों वे मणिरत्नम के साथ आने वाली फिल्म ठग लाइफ का प्रचार कर रहे हैं तो उन्हें सवाल के जवाब न चाहते हुए भी देने ही होते हैं. हाल ही में होस्ट दिव्यदर्शनी ने रहमान के साथ एक इंटरव्यू किया जिसमें उन्होंने तमाम तरह की बातें की हैं. डीडी ने रहमान को इसके लिए धन्यवाद दिया और उस इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘कौन किसी बड़े लड़के के गाने को मना करेगा?’ जिस पर रहमान ने हंसते हुए जवाब दिया, ‘बिग बॉय?’

जिस पर डीडी यानी होस्ट दिव्यदर्शनी कहती हैं, ‘हां… क्या आप नहीं जानते? सोशल मीडिया पर आपका नाम पेरिया भाई है.’ सवाल का जवाब सुन रहमान कहते हैं, ‘नहीं, मुझे यह पसंद नहीं है. पेरिया भाई चिन्ना भाई.. इसके बाद जब उन्होंने (DD) ने कहा, ‘तो फिर हम इसे कट कर सकते हैं,’ तो रहमान ने कहा कट का क्या मतलब? रहमान ने मजाक में कहा, ‘अगर आप इसे काटते हैं, तो क्या मैंने कसाई की दुकान खोली है?’ फिर तमाम लोगों ने रहमान के इस मजाकिया अंदाज में कही गई बात को गलत ढंग से ले लिया और वायरल कर दिया.

कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या हमें कसाई की दुकान चलाने वाले को ‘भाई’ कहना चाहिए? ‘भाई’ का मतलब भाई होता है.’ लेकिन, उस वीडियो में, जब उन्होंने डीडी कट कहा, ए.आर. रहमान ने मजाक करते हुए कहा, ‘मैं किस तरह का कसाई हूं जो कटूं?’ कई लोग पूरा वीडियो देखे बिना ही गलत कमेंट्ल पोस्ट कर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर कई लोग ए.आर. रहमान को ‘बिग भाई’ के रूप में दिखाया गया है. गौरतलब है कि प्रशंसकों ने एआर रहमान को ‘बिग बॉय इंसिडेंट’ की उपाधि दी है.

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *