क्या होता है डबल निमोनिया, जानें ये कितना खतरनाक और क्या होते हैं लक्षण


डबल निमोनिया एक गंभीर बीमारी है, जिसमें फेफड़ों के दोनों हिस्से संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं. आमतौर पर निमोनिया एक फेफड़े में होता है, लेकिन जब दोनों फेफड़े सूज जाते हैं और उनमें म्यूकस भर जाता है, तब उसे डबल निमोनिया कहा जाता है. इससे शरीर को ऑक्सीजन की आपूर्ति में बाधा आती है और सांस लेने में परेशानी होती है. यह बीमारी बच्चों, बुजुर्गों, पहले से बीमार व्यक्तियों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में जल्दी असर दिखाती है. अगर समय पर इलाज न किया जाए तो यह जानलेवा भी हो सकता है.
डबल निमोनिया के कारण
- बैक्टीरिया- डबल निमोनिया ज्यादातर स्ट्रेप्टोकोकस निमोनिया (Streptococcus pneumoniae) नामक बैक्टीरिया से फैलता है.
- वायरस- फ्लू वायरस, RSV और COVID-19 जैसे वायरस डबल निमोनिया का कारण बन सकते हैं.
- कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता- अगर किसी व्यक्ति की इम्यूनिटी कमजोर है तो उसे संक्रमण जल्दी पकड़ सकता है.
- धूम्रपान –लंबे समय तक धूम्रपान करने या प्रदूषित हवा में रहने से फेफड़े काम करना धीरे धीरे बंद कर देते हैं और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.
मरीज को अस्थमा, दिल की बीमारी, डायबिटीज जैसी बीमारी होने पर भी डबल निमोनिया का खतरा बढ़ जाता है.
डबल निमोनिया के लक्षण
- तेज बुखार और ठंड लगना- डबल निमोनिया के शुरुआती लक्षण में बुखार तेज आता है और शरीर में कंपकंपी होती है.
- लगातार खांसी- खांसी लंबे समय तक बनी रहती है. इसमें बलगम के साथ खून भी आ सकता है.
- सांस लेने में दिक्कत- दोनों फेफड़े प्रभावित होने से ऑक्सीजन की कमी होती है और मरीज की सांस चढ़ने लगती है.
- सीने में दर्द- खासकर जब मरीज खांसता है या गहरी सांस लेता है तो सीने में दबाव महसूस होता है.
- थकान और कमजोरी – शरीर में कमजोरी महसूस होने लगती है और थोड़ा सा काम करने में इंसान को थकावट महसूर होने लगती है.
- भूख न लगाना- मरीज को भूख नहीं लगती है, जिससे वजन भी घट सकता है.
- चक्कर- यह स्थिति खासकर बुजुर्गों में देखने को मिलती है. बुजुर्ग मरीजों में मानसिक भ्रम, चक्कर या बेहोशी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
डबल निमोनिया एक गंभीर बीमारी है, जिसमें हमारे दोनों फेफड़ों में संक्रमण हो जाता है लेकिन समय पर इलाज और सतर्कता से इसे रोका जा सकता है.
ये भी पढ़े – इस तरह खाएं गोंद कतीरा, शरीर के हर एक अंग को मिलेगी ताजगी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator