कटिहार में शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए थाना पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

Reported by:
Written by:

Last Updated:

Katihar news: कटिहार में शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गए युवक को छुड़ाने के लिए परिजनों और गांव वालों ने डंडाखोरा थाना पर हमला कर दिया, इसमें थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. बताया जा रहा है कि आत्म…और पढ़ें

कटिहार में शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए थाना पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

कटिहार के डंडाखोरा थाने पर शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए हमला, पलिस फायरिंग.

हाइलाइट्स

  • कटिहार में शराब तस्करों का थाना पर हमला.
  • हमले में थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल.
  • पुलिस ने आत्मरक्षा में कई राउंड फायरिंग की.

कटिहार. बिहार में पुलिस लगातार शराब तस्करों के निशाने पर हैं और इसी कड़ी में एक बार फिर कटिहार में या हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि एक शराब तस्करी के आरोपों में पकड़े गए युवक को के परिजनों और गांव वालों ने मिलकर थाना पर हमला कर दिया. इस हमले में थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. बताया यह भी जा रहा है कि आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने कई राउंड फायरिंग भी की है. हालांकि, पुलिस के द्वारा गोली चलाई जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि डंडाखोरा में शराब तस्करी के आरोप में पकड़े गए सूरज कुमार के परिजनों और गांव वालों ने थाना पर हमला किया. इसमें थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. जानकारी के अनुसार,आरोपी सूरज को शुक्रवार देर शाम को पकड़ा गया था और उसे शनिवार को जेल भेजा जाना था. लेकिन, शनिवार की सुबह-सुबह शराब तस्करों के परिजनों और गांव वालों ने मिलकर दंड खोरा पर थाना पर हमला बोल दिया.

बताया जा रहा है कि इस दौरान हाजत से शराब तस्करी के आरोपी सूरज को छुड़ाने की भी कोशिश की गई. इस पर डंडाखोरा थाना की पुलिस ने गांव वालों को रोका. इस दौरान गांव वाले हंगामा करते रहे. बताया जा रहा है कि आरोपी को छुड़ाने की कोशिश में उग्र हुए गांव वालों से बचने के लिए पुलिस ने आत्म रक्षा में फायरिंग भी की. इसके बाद कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस के वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं और मामले की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.

homebihar

कटिहार में शराब तस्कर को छुड़ाने के लिए थाना पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *