कश्‍मीर घाटी में सेना का बड़ा ऑपरेशन, जंगल से लेकर घरों तक सर्च

Live now

Written by:

Last Updated:

Pahalgam Terror Attack LIVE Updates: पहलगाम की बैसरन घाटी में पाकिस्‍तान समर्थित आतंकवादियों ने 26 निहत्‍थे पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. अब पाकिस्‍तान क…और पढ़ें

कश्‍मीर घाटी में सेना का बड़ा ऑपरेशन, जंगल से लेकर घरों तक सर्च

पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. कोच्चि के एन. रामचंद्रन की भी इस हमले में मौत हो गई थी, जिनका अंतिम संस्‍कार किया गया. इस दौरान उनकी पत्‍नी शीला, बेटी आरती समेत अन्‍य रिश्‍तेदार मौजूद रहे. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्‍ली. पहलगाम की बैसरन घाटी में मासूम पर्यटकों का नरसंहार करने के बाद भी पाकिस्‍तान की ओर से नापाक हरकत लगातार की जा रही है. पाकिस्‍तानी सुरक्षाबलों की ओर से 25 और 26 की दरम्‍यानी रात में फिर से सीजफायर उल्‍लंघन करते हुए गोलीबारी की गई. इंडियन आर्मी ने LoC पर पाकिस्‍तानियों को ऐसा जवाब दिया कि सब के सब डर से अपने बिल में जा छुपे. पाकिस्तानी सेना ने LoC पर कई पोस्ट से फायरिंग शुरू की थी. फायरिंग के लिए छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया गया था. फायरिंग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. एक दिन पहले भी पाक ने फायरिंग की थी. पाकिस्तान ने छोटे हथियारों से तकरीबन 600 राउंड फायर किए थे. जवाब में भारतीय सेना ने 1300 राउंड फायर कर पाक फौज का मुंह बंद कर दिया. बारामूला के टूटमारी गली सेक्टर में पाक सेना ने फायरिंग की थी. इसके अलावा पाकिस्तान फौज ने पीओके में भी कई जगह फायरिंग की थी.

उधर, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में 20 साल के सैयद आदिल हुसैन शाह ने पर्यटकों को बचाने का प्रयास करते हुए अपनी जान गंवा दी. युवक के बलिदान पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उसके परिवार से वीडियो कॉल पर बात की और उन्हें पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता सौंपी. सहायता राशि का चेक शिवसेना कार्यकर्ताओं और सीमा अधिकारियों ने व्यक्तिगत रूप से सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार वालों को दिया. इस अवसर पर एकनाथ शिंदे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सैयद के परिवार से बातचीत की और हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए सांत्वना दी. पहलगाम में पर्यटकों को घुड़सवारी कराकर आजीविका चलाने वाले सैयद आदिल ने हमले के दौरान असाधारण बहादुरी का परिचय दिया. जब आतंकवादियों ने गोलीबारी की तो सैयद ने अपने साथ यात्रा कर रहे एक पर्यटक को बचाने के लिए एक आतंकवादी का हथियार छीनने की कोशिश की. संघर्ष के दौरान उन्‍हें गोली लग गई थी.

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है. पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए केंद्र सरकार ने कई बड़े और कड़े फैसले लिए हैं, जिनमें भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को निकालना और नया वीजा नहीं जारी करना शामिल है. इस पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि केंद्र के फैसले का सख्ती से पालन किया जाएगा. दरअसल, भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा रद्द कर दिए हैं, जो 27 अप्रैल से प्रभावी होंगे. मेडिकल वीजा सिर्फ 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे. कोई नया वीजा जारी नहीं किया जाएगा. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘दिल्ली सरकार इन आदेशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कर रही है. उल्लंघन पर पूरी ईमानदारी से नजर रखी जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.’

April 26, 2025 09:05 IST

Pahalgam Terror Attack LIVE: करता कोई है और भरता कोई और है- पाकिस्‍तानी महिला का दर्द

पहलगाम हमला ताजा समाचार: पहलगाम हमले के बाद भारत ने सख्‍त रुख अपना लिया है. पाकिस्‍तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया गया है और वापसी की तिथि भी तय कर दी गई है. इसपर एक पाकिस्‍तानी महिला ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हम 10 साल बाद आए और 15 दिन में वापस जा रहे हैं. करता कोई है और भरना किसी को पड़ता है. बता दें अटारी-वाघा बॉर्डर से बड़ी संख्‍या में पाकिस्‍तानी नागरिक वापस जा रहे हैं. एक पाकिस्‍तानी महिला ने कहा, ‘हम एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए डेढ़ महीने के वीजा पर यहां आए थे और 15 दिनों के भीतर वापस लौट रहे हैं. जो कुछ भी हुआ वह गलत था, किसी और ने यह काम किया और हमारे जैसे लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ रही है. हम 10 साल बाद यहां आए थे. जिसने भी यह किया वह भाग गया, लेकिन हम इसके परिणाम भुगत रहे हैं.’

April 26, 2025 08:28 IST

Pahalgam Terror Attack LIVE: पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी के लिए तरसेगा

पहलगाम हमला ताजा समाचार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर सिंधु जल समझौता के निलंबन को लेकर अहम बैठक हुई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और जल शक्ति मंत्री सीआर पाटील के बीच करीब 45 मिनट लंबी बैठक में पाकिस्तान जाने वाले पानी को रोकने के तरीकों पर गंभीरतापूर्वक चर्चा की गई. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में तीन प्रमुख विकल्पों, अल्पकालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक पर विचार किया गया. सरकार का स्पष्ट इरादा है कि पाकिस्तान को एक बूंद पानी भी न जाने दिया जाए. बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि पानी रोकने के हर संभावित तरीके पर तुरंत काम शुरू किया जाएगा. अधिकारियों को इस दिशा में तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

April 26, 2025 08:26 IST

Pahalgam Terror Attack LIVE: सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्‍ट

पहलगाम हमला ताजा समाचार: पहलगाम आंतकी मामले को लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मुस्लिम युवक का भड़काऊ पोस्ट सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक (FB) पर पोस्ट कर लिखा, ‘नाम पूछकर मुसलमान पर हमला करना, उनसे जबरदस्ती जय श्रीराम बुलवाना और कश्मीर में नाम पूछ कर गोली चलाना. दोनों में कोई अंतर नहीं है. वह भी आतंकवाद है, यह भी आतंकवाद है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट आने के बाद बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कार्रवाई की मांग पर अड़ गए. घोसीपुरा निवासी वहीद खान के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने का घेराव किया गया. भगवान श्रीराम का नाम गलत तरीके से उपयोग कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है.

April 26, 2025 08:24 IST

Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम हमले पर क्‍या बोले डोनाल्‍ड ट्रंप

पहलगाम हमला ताजा समाचार: पहलगाम हमले पर अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा, ‘मैं भारत के बहुत करीब हूं और मैं पाकिस्तान के भी बहुत करीब हूं और कश्मीर में वे एक हजार साल से लड़ रहे हैं. कश्मीर का मुद्दा एक हजार साल से चल रहा है, शायद उससे भी ज्यादा समय से. वह एक बुरा हमला था (आतंकवादी हमला). उस सीमा पर 1,500 सालों से तनाव है. यह वैसा ही रहा है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे किसी न किसी तरह से सुलझा लेंगे. मैं दोनों नेताओं को जानता हूं. पाकिस्तान और भारत के बीच बहुत तनाव है, लेकिन यह हमेशा से रहा है.’

April 26, 2025 08:16 IST

Pahalgam Terror Attack LIVE: पहलगाम हमले पर मनोज मुंतशिर की देशवासियों से मार्मिक अपील

पहलगाम हमला ताजा समाचार: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की चौतरफा निंदा हो रही है. इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज लेखक मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो जारी करके लोगों से इस घटना को न भूलने की मार्मिक अपील की. देशवासियों से पहलगाम हमले को नहीं भूलने की मार्मिक अपील करते हुए मनोज मुंतशिर ने कहा, ‘तुम भूल जाओगे, जैसे मुर्शिदाबाद, दिल्ली, कोलकाता भूल गए…पहलगाम भी भूल जाओगे. कल जो तड़प थी, आज नहीं है, आज जो है वह कल नहीं होगी और फिर नफरत के नक्शे पर कोई और शहर खून से लाल कर दिया जाएगा. इसलिए नहीं कि नफरत बड़ी ताकतवर है, इसलिए कि तुम्हारी याददाश्त कमजोर है, तुम भूल जाते हो. अपने बच्चों के लिए श्मशान छोड़कर जाना चाहते हो, तो यह वीडियो मत देखो, मुझे तुमसे कुछ नहीं कहना. अगर तुम्हें लगता है कि जिनको दुनिया में लाए हो, उनके लिए एक सुरक्षित दुनिया छोड़कर जाना तुम्हारा धर्म है, तो इस बार मत भूलना.’

April 26, 2025 08:13 IST

Pahalgam Terror Attack LIVE: पाकिस्‍तान ने नियंत्रण रेखा पर किया सीजफायर का उल्‍लंघन

पहलगाम हमला ताजा समाचार: पहलगाम हमले के बाद भारत के एक्‍शन से पाकिस्‍तान बौखला गया है. नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर पाकिस्‍तानी सेना ने 25 और 26 की दरम्‍यानी रात में एक बार फिर से संघर्ष विराम का उल्‍लंघन करते हुए गोलीबारी की. इंडियन आर्मी ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की. भारतीय सेना के रुख को देखकर पाकिस्‍तानी फौज के जवान बिल में जा घुसे.

homenation

कश्‍मीर घाटी में सेना का बड़ा ऑपरेशन, जंगल से लेकर घरों तक सर्च

Advertisement

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *