कराची पोर्ट पर हमला करने वाली थी नेवी, टारगेट था लॉक, फिर क्यों रुका?
Last Updated:
Operation Sindoor Latest Updatet: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 10 मई को इंडियन नेवी कराची पोर्ट पर हमला करने के लिए पूरी तरह तैयार थी. 260 मील दूर से टारगेट लॉक हो चुका था, लेकिन अचानक हमले को रोक दिया गया. अब इस पूर…और पढ़ें

10 मई की रात कराची पोर्ट पर इंडियन नेवी ने हमले के लिए टारगेट लॉक कर लिया था. (फाइल फोटो PTI)
हाइलाइट्स
- इंडियन नेवी ने कराची पोर्ट पर हमला टाला.
- पाकिस्तान ने ‘नो अटैक’ डील की बात की.
- भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया.
Operation Sindoor New Report: पहलगाम नरसंहार के बाद पूरा देश गुस्से में था. आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की सरेआम हत्या कर दी थी. इसके बाद पूरा देश इसका बदला चाहता था. हुआ भी ऐसा… 7 मई की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया. इसके बाद पाकिस्तान बिलबिला उठा. उसने भी भारत पर नाकाम हमले की कोशिश की. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती… 10 मई की रात जो हुआ वो किसी जंग से कम नहीं था. इंडियन नेवी ने कराची पोर्ट उड़ाने के लिए टारगेट लॉक कर लिया था. लेकिन यह कैसे रुका… आइए जानते हैं इस खबर में.
10 मई की रात इंडियन एयरफोर्स ने एक के बाद एक चार पाकिस्तानी एयरबेस पर हमला किया, एयरबोर्न वॉर्निंग सिस्टम को तबाह किया और कई एयर डिफेंस सिस्टम को मिनटों में ध्वस्त कर दिया. इस जोरदार हमले के बाद पाकिस्तान की हालत ऐसी हो गई कि उसने तुरंत अमेरिका से बीच-बचाव की भीख मांगी. रिपोर्ट के मुताबिक इंडियन एयरफोर्स के साथ-साथ नेवी भी एक्शन में थी. 10 मई की सुबह इंडियन नेवी का बेड़ा कराची नेवल पोर्ट से महज 260 मील दूर तैनात था.
तैयार था हमले का प्लान, लेकिन
हमले का पूरा प्लान तैयार था लेकिन पाकिस्तान की ओर से धमकी आई अगर ब्रह्मोस मिसाइल से हमला हुआ तो जवाब मिलेगा. हालांकि भारत ने एक पल को भी पीछे हटने का संकेत नहीं दिया. सूत्रों की मानें तो सुबह होते-होते पाकिस्तान की टॉप मिलिट्री कमान घबरा गई थी. डीजीएमओ स्तर पर बातचीत के दौरान पाकिस्तान ने भारत से ‘नो अटैक’ डील की बात शुरू कर दी. खास बात ये रही कि भारत के सख्त रुख के बावजूद कराची पर हमला रोक दिया गया. लेकिन पाकिस्तान की सैन्य और राजनीतिक साख को जबरदस्त झटका लग चुका था.
पाकिस्तान की ‘बुनियाद’ 9 घंटे में ढही
दरअसल पाकिस्तान ने 10 मई की रात 1 बजे एक बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया था—नाम था ‘बुनियान अल-मरसूश’. प्लान था कि 48 घंटे में भारत के एयरबेस तबाह कर दिए जाएंगे. लेकिन इंडियन एयरफोर्स की जवाबी कार्रवाई इतनी जबरदस्त रही कि सुबह 9:30 बजे तक पाकिस्तान को ऑपरेशन रोकना पड़ा. रेडियो इंटरसेप्ट से ये पूरी जानकारी सामने आई है.
कराची हमला टल गया, लेकिन भारत का मेसेज साफ
हालांकि कराची पोर्ट पर हमला आखिरकार नहीं हुआ लेकिन भारत ने ये साफ कर दिया कि अगर पाकिस्तान कोई दुस्साहस करेगा तो अंजाम कराची जैसा हो सकता है. भारत की इस रणनीति ने पाकिस्तान को झुका दिया और अमेरिका तक को कूदना पड़ा. इस पूरे ऑपरेशन ने ये साबित कर दिया कि भारत अब किसी भी उकसावे पर चुप नहीं बैठेगा.
About the Author
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, … और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan