कोरियन ड्रामा की रीमेक है ये शानदार हिंदी थ्रिलर वेब सीरीज, 8.1 है IMDb रेटिंग
अगर आप हिंदी थ्रिलर वेब सीरीज के शौकीन हैं तो आज हम आपको ऐसी ही एक शानदार सीरीज के बारे में बता रहे हैं। इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.1 है।

अगर आप हिंदी थ्रिलर वेब सीरीज के शौकीन हैं तो हम आज आपको साल 2024 में रिलीज हुई एक ऐसी ही शानदार वेब सीरीज का नाम बता रहे हैं। इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.1 है। यह सीरीज एक कोरियन ड्रामा की कॉपी है। अगर आपने अब तक ये सीरीज नहीं देखी है तो आप इसे देख सकते हैं। इस सीरीज की कहानी टाइम ट्रेवल के कॉन्सेप्ट पर आधारित है।
क्या आप पहचान पाए सीरीज का नाम
क्या आप पहचान पाए इस सीरीज का नाम। इस सीरीज का नाम है ग्यारह ग्यारह। इस सीरीज में राघव जुयाल, कृतिका कामरा, धैर्य कारवा और आकाश दीक्षित जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए हैं। यह सीरीज पिछले साल अगस्त के महीने में रिलीज हुई थी।
8.1 है आईएमडीबी रेटिंग
ग्यारह ग्यारह पिछले साल जी5 पर सबसे ज्यादा देखी जानेवाली सीरीज बनी थी। यह सीरीज कोरियन ड्रामा सिग्नल का रीमेक है। इस कोरियन ड्रामा की आईएमडीबी रेटिंग 8.5 है। वहीं, इस सीरीज के हिंदी रीमेक ग्यारह-ग्यारह की बात करें तो उसरकी आईएमडीबी रेटिंग 8.1 है।
क्या है सीरीज का प्लॉट?
सीरीज के प्लॉट की बात करें तो इस सीरीज में दो अलग-अलग युग के पुलिसवाले एक खास वक्त पर वॉकी-टॉकी के साथ एक दुसरे से कनेक्ट हो जाते हैं। इसके बाद वो एक मिस्ट्री सुलझाने की कोशिश करते हैं। 1990 के दशक के वरिष्ठ जासूस शौर्य अंथवाल (धैर्य करवा) और एक युवा पुलिस अधिकारी युग आर्या (राघव जुयाल ) खुद को एक ऐसे एक खराब वॉकी-टॉकी से जुड़ा पाते हैं, जो रात 11:11 बजे 60 सेकंड के लिए एक्टिव हो जाता है। टाइम ट्रैवल पर आधारित ये सीरीज लोगों को बहुत पसंद आई थी।
सीरीज में कितने हैं एपिसोड्स
इस सीरीज को उमेश बिष्ट ने डायरेक्ट किया है। इस सीरीज में कुल 8 एपिसोड्स हैं। वहीं, सीरीज के प्रोड्यूसर्स की बात करें तो ऑस्कर जीतकर भारत का नाम रोशन करने वालीं प्रोड्यूसर और फिल्म मेकर गुनीत मोंगा ने करण जौहर के साथ मिलकर यह सीरीज प्रोड्यूस की है।
Live Hindustan