कमरे में लगी आग, मासूम की जिंदा जलकर मौत

Kanpur News – कमरे में लगी आग, मासूम की जिंदा जलकर मौत कमरे में लगी आग, मासूम की जिंदा जलकर मौत कमरे में लगी आग, मासूम की जिंदा जलकर मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 7 May 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
 कमरे में लगी आग, मासूम की जिंदा जलकर मौत

चकेरी। सनिगवां में एक मकान के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इससे कमरे में मौजूद पांच वर्षीय मासूम की जिंदा जलकर मौत हो गई। मासूम मंगलवार को अपनी मौसी की शादी में शामिल होने के लिए मां और बड़े भाई संग नाना के घर आया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। लखनऊ के सकरा गांव निवासी अमानत चट्टा संचालक हैं। परिजनों ने बताया कि पांच वर्षीय जमान के नाना सनिगवां के संदीप नगर निवासी करीम की बेटी और जमान की मौसी नसरीन की 10 मई को शादी थी। जमान मंगलवार को मां चांदनी और बड़े भाई शाद के साथ नाना के घर आया था।

बताया गया कि बुधवार दोपहर को जमान बच्चों के साथ कमरे में खेल रहा था। घर के बाकी सभी लोग शादी की तैयारियों में लगे थे। इसी दौरान कमरे में अचानक आग लग गई। इससे उसके साथ खेल रहे दो बच्चे तो कमरे से बाहर भाग निकले। लेकिन, जमान कमरे में फंस गया। आग की चपेट में आने से कमरे में रखा दहेज का फर्नीचर समेत अन्य पूरा सामान जल उठा। परिवार के लोग घर पहुंचे और पानी डालकर आग बुझाने लगे। साथ ही दमकल और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग को बुझाया। सनिगवां चौकी प्रभारी अंकित खटाना जमान को कपड़े में लपेटकर कांशीराम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। फिलहाल परिजनों ने बच्चे का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।