किडनी, ब्रेन, हार्ट पर असर डालती है ल्यूपस

Kanpur News – किडनी, ब्रेन, हार्ट पर असर डालती है ल्यूपस किडनी, ब्रेन, हार्ट पर असर डालती है ल्यूपस किडनी, ब्रेन, हार्ट पर असर डालती है ल्यूपस

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 10 May 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
किडनी, ब्रेन, हार्ट पर असर डालती है ल्यूपस

कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में विश्व ल्यूपस दिवस शनिवार को मनाया गया। चर्म रोग विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में ल्यूपस बीमरी के बारे में जानकारी दी गई। साथ में ही मरीजों को धूप से बचाव के लिए कैप, छाते व टीशर्ट का वितरण किया गया। विभागाध्यक्ष डॉ. डीपी शिवहरे ने बताया, ल्यूपस एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जो कि कई प्रकार की होती है। त्वचा के साथ जोड़ों, किडनी, ब्रेन, हार्ट, लंग्स पर भी असर डालती है। चेहरा, गर्दन, हाथ, पीठ में लाल रंग के चकत्ते और दाने पड़ जाते हैं। इसमें खुजली व जलन होती है। धूप से त्वचा का बचाव बहुत जरूरी है।

डॉ. श्वेतांक ने लक्षण एवं डॉ. युगल राजपूत ने बीमारी के इलाज व बचाव की जानकारी दी।