खुलासाः क्या YouTuber ज्योति और अरमान ने पाक से कोई जानकारी शेयर की थी?

संदीप सैनी/ कासिम खान

हिसार/नूंह. भारत की खुफिया जानकारी और जासूसी करने के आरोपों में हरियाणा के नूंह और हिसार से युवक अरमान और युवती ज्योति मल्होत्रा के मामले खासी सुर्खियां बटोर रहे हैं. रविवार को हिसार और नूंह पुलिस ने आरोपियों की कुछ जानकारी साझा की. ज्योति मल्होत्रा को लेकर हिसार के एसपी ने मीडिया को जानकारी दी. वहीं, नूंह में डीएसपी ने ज्यादा कुछ बताने से इंकार किया. आरोपी अरमान छह दिन के रिमांड पर भेजा गया है, जबकि ज्योति को 5 दिन की कस्टडी मिली है.

जानकारी के अनुसार, नगीना खंड के राजाका गांव के अरमान पुत्र जमील की गिरफ्तारी को लेकर नूंह पुलिस का बयान सामने आया है. डीएसपी फिरोजपुर झिरका अजायब सिंह ने बताया कि अरमान ऐसे समय में पाकिस्तान के लिए खुफिया जानकारियां दे रहा था, जब पाकिस्तान और भारत के बीच पहलगाम की घटना के बाद तनाव बना हुआ था. उन्होंने बताया कि पुलिस के पास अरमान के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. उसको कब्जे में लेकर कार्तिक शर्मा फिरोजपुर झिरका की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. जब अजायब सिंह डीएसपी से पूछा गया कि अरमान पाकिस्तान कितनी बार गया था और कब से जासूसी के काम में संलिप्त था और कौन – कौन लोग उसके साथ शामिल थे तो उन्होंने कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है, इसलिए इस मामले में ज्यादा कुछ कहना अभी जल्दबाजी है.

उधरर, अरमान पुलिस के काबू में आ चुका है और उससे अलग-अलग एजेंसी अब पूछताछ कर रही हैं. गहनता से जांच किए जा रही है. उसके मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है ताकि पूरी सच्चाई का पता लगाया जा सके. उधर, अरमान का पिता किसी अन्य मामले में छत्तीसगढ़ की जेल में बताया जा रहा है, जो राजाका गांव का पहले सरपंच भी रह चुका है.

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के बारे में हिसार पुलिस ने क्या बताया?

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हिसार से पकड़ी गई ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के मामले में हिसार पुलिस ने खुलासा किया है कि ज्योति अपनी आय से अधिक लक्जरी लाइफ जी रही थी. उसके और उसके जैसे अन्य इन्फल्यूएंसर के जरिये पाकिस्तान अपने देश की छवि सुधारने के लिए नरेटिव सेट करना चाहता था और थोड़े से सबस्क्राइबर, व्यू व लाइक्स के लिए ज्योति दुश्मन देश के अधिकारियों की साजिश में फंस गई. देश की खुफिया एजेंसी को पता लगा है कि पाकिस्तानी इंटेल ऑपरेटिवस ज्योति मल्होत्रा जैसे सोशल मीडिया इन्फ्लयुऐंसर के जरिये अपना नरेटिव सेट करने का प्रयास कर रहे हैं. इसी कारण, ज्योति खुफिया एजेंसी की रडार पर आई.

ज्योति कई बार पाकिस्तान भी जा चुकी थी. हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने मीडिया को बताया कि पाकिस्तान ज्योति को अपनी एक एसेट के तौर पर बनाने का प्रयास कर रहा था. मॉडर्न वारफेयर के रूप में दुश्मन देश ऐसे युवा इंफ्ल्यूऐंसर को अपना निशाना बना रहा है और इजी मनी के लिए युवा भी गलत राह पर चल देते है. पुलिस अधीक्षक ने ऐसे युवाओं से सावधान रहने की भी बात कही और इस प्रकरण से सीख लेने की बात कही.

पहलगाम भी गई थी ज्योति मल्होत्रा

पत्रकारों के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पलगाम हमले से पहले ज्योति कश्मीर गई थी और पकिस्तान भी गई थी. जांच की जा रही है कि उन यात्राओं का हमले से कोई संबंध है या नहीं. इसके अलावा कई और यूट्यूबर या इंफ्ल्यूऐंसर भी खुफिया एजेंसी के रडार पर हैं. एसपी ने कहा कि ज्योति के पास अब तक ऐसी कोई खुफिया सूचना होने की जानकारी नहीं मिली है, जिसे पाकिस्तान के साथ साझा किया जा सके, लेकिन हिसार रणनीतिक रूप से एक महत्वपूर्ण जगह है, ऐसे में ये सब जांच की जा रही है कि ज्योति ने क्या खुफिया सूचनाएं पाकिस्तान के अधिकारियों के साथ साझा की थी.

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *