खुल गया लेह-मनाली NH, 6 माह से था बंद, बर्फ की दीवारें काटीं, तब जाकर बहाली

प्रेम लाल

केलांग. छह महीने के बाद मनाली से लेह की कनेक्टिलविटी बहाल हो गया है. बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेश ने मनाली लेह हाईवे को आम जनता के लिए खोल दिया है और ऐसे में लेह-लद्दाख घूमने के शौकीन बाइकर्स और दूसरे लोगों के लिए खुशखबरी है.

दरअअसल, बीते साल सर्दियों में भारी बर्फबारी के चलते मनाली-दारचा-सरचू-लेह सड़क मार्ग बंद हो गया था. बीते छह महीने से 475 किलोमीटर लंबा यह मार्ग बंद था. लेकिन सोमवार को दीपक प्रोजेक्ट के अन्तर्गत आने वाले 38 टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल गौरव बंगारी और हिमांक प्रोजेक्ट के 753 टास्क फोर्स के कमांडर कर्नल एएस शर्मा के मौजूदगी में हिमाचल और लद्दाख के बॉर्डर सरचू पर ओपनिंग सरेमनी हुई और गोल्डन हेडशेक सेरेमनी के बाद यह हाईवे बहाल कर दिया ग..

गौरतलब है कि लाहौल के दारचा की तरह से सरचू की ओर 21 मार्च से बर्फ हटाने का काम शरू किया गया था. इस दौरान कुल 12 मशीनें लगाई गई और इनमें 4 स्नो कटर, 2 इस्कालेटर,2 डोजर,1 जेसीबी शामिल थी.

हाईवे को खोलने वाले मजदूरों से मिलते अफसर.

70 आरसीसी के आफिसर कमांडिंग मेजर तेजस मोरे ने बताया कि दारचा से सरचू तक बर्फ हटाने में 50 दिन का वक्त लगा. बारालाचा पास में 26 एवलॉच साइट है, जिनमें से 12 साइट में 50 फीट का एवलॉंच आया हुआ था और इसे हटाने में बड़ी चुनौती पेश आई.

हाईवे खोलने के बाद गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते अफसर.

हिमांक प्रोजेक्ट के तहत 111 आसीसी ने 17 मार्च से बर्फ हटाने का काम शपरू किया था और इस टीम ने लेह से सरचू तक 252 किलोमीटर हाईवे से बर्फ हटाई और मार्ग को बहाल किया.  मेजर सन्नी सिंघल के कुशल नेतृत्व में 10 अप्रैल को तंगलंगला (17480 फीट ऊंचाई), 20 अप्रैल को पांग, 28 अप्रैल लाचुंग ला (16616 फीट), 01 मई को नकिला (15546 फीट) और 6 मई को सरचू तक रोड क्लीयर किया.  गौरतलब है कि बहरहाल करीब 50 दिन में 20 से 25 फुट ऊंचे बर्फ की दीवार को काटने हुए सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण सड़क मार्ग को बहाल कर दिया है.

छह माह बाद यह हाईवे खुला है.

सेना के लिए अहम मार्ग

गौरतलब है कि लेह लद्दाख और चीन बॉर्डर तक पहुंचने के लिए लेह मनाली अहम मार्ग है. लेह जाने के लिए मनाली और श्रीनगर की तरफ से दो ही हाईवे हैं, जो कि सर्दियों में भारी बर्फबारी से बंद हो जाते हैं. अहम बात है कि इस बार बर्फबारी अधिक होने की वजह से यह मार्ग देरी से खुला था. अब हाईवे खुलने से बड़ी संख्या में सैलानी लेह का रुख करेंगे.

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *