खतरनाक मंसूबों के साथ IGI एयरपोर्ट पहुंचे 2 दोस्‍त, फिर अचानक मची भागमभाग

Edited by:

Last Updated:

IGI Airport News: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम के बाद भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिससे सुरक्षा-व्‍यवस्‍था पर सवाल उठने लगते हैं. दिल्‍ली एयरपोर्ट पर एक बार फिर से ऐसा ही म…और पढ़ें

खतरनाक मंसूबों के साथ IGI एयरपोर्ट पहुंचे 2 दोस्‍त, फिर अचानक मची भागमभाग

IGI Airport पर बड़ी मात्रा में फॉरेन करंसी जब्‍त की गई है.

नई दिल्ली. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ का सिलसिला चौबीसों घंटे चलता रहता है. एक दिन में सैकड़ों की तादाद में फ्लाइट्स IGI एयरपोर्ट पर लैंड करती हैं. इनमें डोमेस्टिक के साथ ही इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी होती हैं. IGI एयरपोर्ट भारत का सबसे बिजी हवाई अड्डा है, ऐसे में यहां की सुरक्षा व्‍यवस्‍था काफी सख्‍त रहती है. भारत में एयरपोर्ट की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी सीआईएसएफ के कंधों पर होती है, लेकिन अन्‍य एजेंसियों की टीमें भी मौजूद रहती हैं. इतनी टाइट सिक्‍योरिटी के बावजूद अपराधिक मानसिकता के लोग अपने कारनामों को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. एक बार फिर से IGI एयरपोर्ट पर एक ऐसा ही मामला सामने आया है. कस्‍टम डिपार्टमेंट की टीम को दो शख्‍स पर शक हुआ. जब उनकी तलाशी ली गई तो उनका चेहरा सफेद पड़ गया. उनके बैग से बड़ी मात्रा में विदेशी करंसी बरामद की गई.

जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) पर कस्‍टम के अधिकारियों ने 96,000 यूरो (लगभग 91,72,800 रुपये) की विदेशी मुद्रा की तस्करी के मामले में दो भारतीय यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की है. दोनों यात्री 20 अप्रैल 2025 को IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से फ्लाइट नंबर SG-87 के जरिए बैंकॉक जाने की तैयारी में थे. दोनों के खिलाफ विदेशी मुद्रा की तस्करी का मामला दर्ज किया गया है. विशेष सूचना के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने दोनों यात्रियों को रोका. उनके सामान और व्यक्तिगत तलाशी के दौरान छिपाई गई विदेशी मुद्रा बरामद की गई. पूछताछ में यात्रियों ने स्वीकार किया कि यह मुद्रा अवैध रूप से विदेश ले जाई जा रही थी.

करोड़ों रुपये की कोकीन हुई थी जब्‍त
IGI एयरपोर्ट बरामद करंसी को कस्‍टम ड्यूटी एक्‍ट की संबंधित धाराओं के तहत जब्त किया गया है. अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल अधिकारी आगे की जांच कर रहे हैं. बता दें कि 10 अप्रैल को आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के पास से 3.3 किलो कोकीन जब्त की थी. इस कोकीन की कीमत 46.44 करोड़ रुपये बताई गई थी. कोकीन को एन्टेबे (युगांडा) से शारजाह के रास्ते नई दिल्ली लाया गया था. इसका मकसद राष्ट्रीय राजधानी में नशे का जाल फैलाना बताया गया था.

X-Ray मशीन ने पकड़ी थी खेप
गिरफ्तार आरोपी युवक नागरिक फ्लाइट नंबर जी9-463 से यात्रा कर एन्टेबे (युगांडा) से शारजाह होते हुए नई दिल्ली पहुंचा था. एक्स-रे जांच में उसके बैग में कुछ संदिग्ध दिखा था. इसके बाद युवक को तत्काल प्रिवेंटिव रूम ले जाया गया, जहां दो स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में उसके सामान की तलाशी ली गई. उसके बैग के किनारों में छिपाए गए कोकीन के छह पैकेट मिले थे. जब्त कोकीन का वजन 3.317 किलोग्राम था, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 46.44 करोड़ रुपये आंकी गई थी.

homenation

खतरनाक मंसूबों के साथ IGI एयरपोर्ट पहुंचे 2 दोस्‍त, फिर अचानक मची भागमभाग

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *