खिलाड़ियों ने सीखी खो-खो की तकनीकी बारीकियां
Kanpur News – कानपुर। प्रमुख संवाददाता क्रीड़ा भारती की ओर से हनुमान जन्मोत्सव को खेल सप्ताह के
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 8 April 2025 04:41 AM

क्रीड़ा भारती की ओर से हनुमान जन्मोत्सव को खेल सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। खेल सप्ताह के दूसरे दिन सोमवार को खो-खो की तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। मैनावती मार्ग स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में क्रीड़ा भारती के क्रीड़ा अध्यक्ष सुनील शुक्ला ने खिलाड़ियों को खो-खो खेल से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया। उन्होंने बैठने के स्थिति, उठने के तरीके, दौड़ने और विपक्षी खिलाड़ी को छूने के तरीकों को समझाया। क्रीड़ा भारती युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर रही है।