खौलता तेल, आंखों में मिर्ची, चाकू से वार.. जल्लाद कैसे बन गई पूर्व DG की पत्नी

Written by:

Last Updated:

Former DGP Murder Case: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश के एक आदेश पर पूरा पुलिस महकमा हिल उठता था. अब जिस तरह से उनकी हत्या की गई थी, उसकी जानकारी भी बेहद चौंकाने वाली है. इस मामले में उनकी पत्नी पल्लवी को प…और पढ़ें

खौलता तेल, आंखों में मिर्ची, चाकू से वार.. जल्लाद कैसे बन गई पूर्व DG की पत्नी

कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासे हुए हैं.
  • पुलिस के मुताबिक, उनकी पत्नी ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है.
  • पूर्व डीजीपी की जिस बेरहमी से हत्या की गई, उसे सुनकर आप चौंक जाएंगे.

कर्नाटक के पूर्व पुलिस प्रमुख ओम प्रकाश की हत्या ने सबको हिला कर रखा दिया है. पूर्व डीजीपी की हत्या के आरोप में उनकी पत्नी पल्लवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड में अब जो डिटेल सामने आ रही हैं, वह बेहद चौंकाने वाली है. पता चला है कि पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया था. इसी दौरान पत्नी ने कथित रूप से उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक डाला. फिर उन्हें रस्सी से बांधा और चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 68 वर्षीय इस रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी पर कांच की बोतल से भी हमला किया गया था.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ओम प्रकाश और पल्लवी के बीच संपत्ति को लेकर झगड़ा चल रहा था, जो उन्होंने अपने किसी रिश्तेदार को दे दिया था. इसी कहा-सुनी ने एक दिन हिंसक रूप ले लिया, जिसमें पूर्व डीजीपी की जान चल गई.

पति पर डाला खौलता तेल, आंखों में झोंकी से मिर्ची
न्यूज18 कन्नड़ की रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ के दौरान प्रकाश की पत्नी पल्लवी ने पुलिस को बताया कि पिछले एक हफ्ते से घर में झगड़ा चल रहा था और वह बार-बार उसे और उसकी बेटी को गोली मारने की धमकी दे रहा था. उसने कहा कि 20 अप्रैल की सुबह से ही कई चीज़ों को लेकर कहा-सुनी चल रही थी और दोपहर तक यह बढ़ गई. पल्लवी का दावा है कि पहले तो प्रकाश ने उन्हें मारने की कोशिश की थी और किसी तरह वह अपनी जान बचा पाई.

रिपोर्ट के मुताबिक, पल्लवी ने पुलिस को बताया कि उसने खाना पकाने का तेल डाला और प्रकाश पर मिर्च पाउडर फेंका, उसके हाथ बांध दिए और कांच की बोतल, फिर रसोई में चाकू से वार किया. रिपोर्ट में कहा गया है कि काफी खून बहने के कारण पूर्व डीजीपी की मौत हो गई.

खुद फोन करके हत्या की दी जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी पति की इस तरह हत्या करने के बाद पल्लवी ने एक दूसरे आईपीएस अधिकारी की पत्नी को फोन करके इसकी जानकारी दी थी. उस महिला ने ही पुलिस को इस हत्याकांड की खबर दी, जिससे बाद तुरंत पुलिसवाले पूर्व डीजीपी के घर पर पहुंचे. वहां उन्होंने तुरंत पल्लवी और उनकी बेटी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने दोनों मां-बेटियों से करीब 12 घंटे की पूछताछ की.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश के पेट और सीने पर घाव के कई निशान मिले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि उन पर चाकू और कांच की बोतल से कई बार वार किए गए. इस हत्याकांड में पूर्व डीजीपी की पत्नी ही मुख्य संदिग्ध हैं.

पुलिस ने इस मामले में पूर्व डीजीपी के बेटे की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. वहीं उनकी बेटी के रोल की भी जांच कर रही है.

homecrime

खौलता तेल, आंखों में मिर्ची, चाकू से वार.. जल्लाद कैसे बन गई पूर्व DG की पत्नी

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *