कौन हैं नीरज चोपड़ा के कोच, 53 की उम्र में 26 साल की लड़की से की तीसरी शादी

Written by:

Last Updated:

Neeraj Chopra, Doha Diamond League 2025, Coach Jan Zelezny marriage:नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में 90.23 मीटर का थ्रो फेंककर नया कीर्तिमान स्थापित किया. उनके कोच जान जेलेजनी ने 1996 में 98.48 मीटर का व…और पढ़ें

कौन हैं नीरज चोपड़ा के कोच, 53 की उम्र में 26 साल की लड़की से की तीसरी शादी

Trending news, gk quiz, Neeraj Chopras Coach Jan Zelezny: नीरज चोपड़ा के कोच की कहानी.

हाइलाइट्स

  • नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर का थ्रो फेंका.
  • कोच जान जेलेजनी ने 1996 में विश्व रिकॉर्ड बनाया था.
  • जेलेजनी ने 53 की उम्र में 26 साल की एंड्रिया से तीसरी शादी की.

Neeraj Chopra, javelin throw, Doha Diamond League 2025, General Knowledge: भारत के गोल्डन ब्वॉय और जेवलिन थ्रो के सुपरस्टार नीरज चोपड़ा एक बार फिर चर्चा में हैं. दोहा डायमंड लीग 2025 में 90.23 मीटर का शानदार थ्रो फेंककर नीरज ने नया कीर्तिमान स्थापित किया.नीरज चोपड़ा के इस मुकाम को हासिल करने में उनके नए कोच जान जेलेजनी की ट्रेनिंग का कमाल है.जान जेलेजनी को जेवलिन थ्रो की दुनिया का सबसे बड़ा नाम माना जाता है.अब वह भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा के कोच हैं.उनकी निजी जिदंगी भी काफी दिलचस्‍प है.आइए आपको बताते हैं जान जेलेजनी की पूरी कहानी…

Neeraj Chopra’s Coach Jan Zelezny: 16 जून 1966 को चेकोस्लोवाकिया (अब चेक गणराज्य)में जन्मे जेलेजनी ने 1986 में प्रोफेशनल एथलेटिक्स में कदम रखा.उन्‍होंने 1996 में जेवलिन थ्रो में 98.48 मीटर का विश्व रिकॉर्ड बनाया,जिसे आज भी कोई नहीं तोड़ पाया.तीन दशकों से कोई भी इस रिकॉर्ड को छू नहीं सका. नीरज चोपड़ा ने नवंबर 2024 में जेलेजनी को अपना कोच बनाया और फरवरी 2025 से उनकी कोचिंग में ट्रेनिंग शुरू की.

Coach Jan Zelezny Record: जेलेजनी ने चार बार तोड़ा विश्व रिकॉर्ड

जेलेजनी ने अपने करियर में चार बार जेवलिन थ्रो का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा.1996 में जर्मनी के जेना में 98.48 मीटर का थ्रो उनका सबसे बड़ा कारनामा रहा. इसके अलावा 1993, 1995 और 2001 में उन्होंने विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता. 1988 के ओलंपिक में सिल्वर मेडल के बाद उन्होंने 1992, 1996 और 2000 के ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किए. सितंबर 2020 तक नए डिजाइन के जेवलिन को 95 मीटर से ज्यादा फेंकने वाले वह दुनिया के इकलौते एथलीट थे और यह कमाल उन्होंने तीन बार किया.

Neeraj Chopra’s Coach: 2006 में लिया रिटायरमेंट

जेलेजनी ने 19 सितंबर 2006 को अपने गृहनगर म्लाडा बोलेस्लाव में एक प्रदर्शनी के दौरान प्रोफेशनल स्पोर्ट्स को अलविदा कहा. रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कोचिंग की राह पकड़ी और अब नीरज चोपड़ा जैसे उभरते सितारों को तराश रहे हैं. उनकी कोचिंग का असर नीरज के हालिया प्रदर्शन में साफ दिखता है.नीरज ने 90 मीटर का आंकड़ा पार कर अपने करियर का एक नया अध्याय शुरू किया.जिसके बाद उनके कोच जेलेजनी भी सुर्खियों में हैं.

Neeraj Chopra’s Coach Story: 53 की उम्र में तीसरी शादी

जेलेजनी की निजी जिंदगी भी उतनी ही चर्चा में रही जितनी की उनकी खेल उपलब्धियां. 2019 में उन्‍होंने 53 साल की उम्र में 26 साल की ट्रैक एंड फील्ड एथलीट एंड्रिया ड्रापालोवा से तीसरी शादी की.दोनों की उम्र में 27 साल का फासला और उनकी तीसरी शादी ने काफी सुर्खियां बटोरीं.इससे पहले जेलेजनी की शादी बारबोरा वायबोर्ना से हुई थी,जिनसे उनकी दो बेटियां हैं. उनकी पहली शादी 1987 में मारटा जेलेजना से हुई थी जिनसे उनके दो बच्चे हैं,लेकिन 2007 में उनका तलाक हो गया.

नीरज चोपड़ा और जेलेजनी की सराहना

नीरज चोपड़ा के साथ जेलेजनी की जोड़ी को खेल जगत में खूब सराहा जा रहा है. नीरज इससे पहले जर्मन कोच क्लॉस बार्टोनिएट्ज से कोचिंग ले रहे थे.अब जेलेजनी की देखरेख में 2025 सीजन की तैयारी कर रहे हैं. दोहा डायमंड लीग में नीरज के 90.23 मीटर थ्रो के बाद दोनों की जोड़ी चर्चा में है.जेलेजनी आमतौर पर डायमंड लीग में नहीं दिखते,इस बार वह नीरज के साथ दोहा पहुंचे थे

About the Author

authorimg

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homecareer

कौन हैं नीरज चोपड़ा के कोच, 53 की उम्र में 26 साल की लड़की से की तीसरी शादी

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *