कौन हैं अरविंद केजरीवाल के दामाद, बेटी हर्षिता से कहां और कैसे मिले?
Last Updated:
Arvind Kejriwal Daughter Harshita Wedding: अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी संभव जैन से दिल्ली के फाइव स्टार होटल में हुई. समारोह में भगवंत मान और मनीष सिसोदिया शामिल हुए.

अरविंद केजरीवाल की बेटी की शादी संभव जैन से हुई है.
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी संभव जैन के साथ हुई है. यह शादी दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में संपन्न हुई, जिसमें परिवार के करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया था. इस समारोह में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिरकत की. हर्षिता अरविंद और सुनीता केजरीवाल की बड़ी बेटी बेटा है. इस शादी कार्यक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
संभव जैन, हर्षिता की तरह एक आईआईटी इंजीनियर हैं. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल की है. आईआईटी कैंपस में ही उनकी मुलाकात हर्षिता केजरीवाल से हुई. हर्षिता ने भी आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया और अपने विभाग में तीसरे स्थान पर रहीं. दोनों ने अपनी पढ़ाई के दौरान एक-दूसरे को जाना और बाद में विवाह का फैसला लिया. संभव जैन वर्तमान में एक निजी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा संभव और हर्षिता ने हाल ही में मिलकर एक स्टार्टअप शुरू किया है. संभव जैन के परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. इन दोनों की शादी को भी मीडिया के तामझाम से दूर रखा गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हर्षिता अपने पिता अरविंद केजरीवाल के बेहद करीब हैं. उन्होंने अपने पिता को उनके राजनीतिक कामों में भी बहुत हेल्प करती रही हैं. वह बीते चुनावों में आम आदमी के लिए प्रचार करते हुए भी दिखी थीं. रिपोर्ट के मुताबिक शादी से पहले हर्षिता और संभव की सगाई इसी 17 अप्रैल को दिल्ली के शांगरी-ला होटल में हुई. इसके बाद इनकी शादी हुई.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan