कौन है वो शख्स जिसे राहुल गांधी ने मिलने के लिए बुलाया? क्या है पूरी कहानी?
Last Updated:
Rahul Gandhi News: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने एक दिव्यांग शख्स मनीष राज की बेटी को स्कूल में दाखिला दिलाने में मदद करने का भरोसा दिया है.

राहुल गांधी ने एक दिव्यांग शख्स की मदद करने का भरोसा दिया है.(Image:News18)
हाइलाइट्स
- राहुल गांधी ने दिव्यांग मनीष राज की बेटी की मदद का भरोसा दिया.
- दिव्यांग मनीष राज आर्थिक रूप से गरीब हैं.
- राहुल गांधी ने मनीष राज को मिलने के लिए बुलाया.
नई दिल्ली. राहुल गांधी ने एक दिव्यांग शख्स की बेटी को स्कूल में दाखिला देने में मदद करने की बात कही है. मनीष राज नामक यह दिव्यांग शख्स अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सकता. इसके साथ ही वह आर्थिक रूप से बहुत गरीब है. मनीष राज पिछले महीने राहुल गांधी से मिलने और अपनी 8 साल की बेटी को स्कूल में दाखिला दिलाने में मदद के लिए 10 जनपथ के बाहर आए थे. मगर उनको राहुल गांधी तक अपनी बात पहुंचाने में थोड़ा वक्त लगा. आखिरकार राहुल गांधी को मनीष राज की हालत के बारे में पता चला. राहुल गांधी ने आज मनीष राज को मिलने के लिए बुलाया.
राहुल गांधी ने मनीष राज को भरोसा दिया है कि वह उनकी बेटी को स्कूल में दाखिला दिलाने में मदद करेंगे और अन्य चीजों में भी उनकी सहायता करेंगे. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी के नेता के रूप में कई बार गरीबों और वंचित वर्गों के लिए काम किया है. उन्होंने विभिन्न योजनाओं और नीतियों के जरिये सामाजिक न्याय और आर्थिक समानता को बढ़ावा देने की कोशिश की है. मनरेगा को मजबूत करना, किसानों के कर्ज माफी की मांग, और गरीब परिवारों के लिए न्यूनतम आय गारंटी (न्याय योजना) का प्रस्ताव रखना इनमें शामिल हैं. इन कोशिशों की सफलता और असर को लेकर अलग-अलग मत हैं.
इसी तरह राहुल गांधी ने सुल्तानपुर के मोची रामचेत की भी मदद की थी. उसके बाद की घटनाओं ने एक सामाजिक और राजनीतिक चर्चा को जन्म दिया. 26 जुलाई 2024 को राहुल गांधी सुल्तानपुर में एक मानहानि मामले में बयान दर्ज कराने के बाद अपनी यात्रा के दौरान अचानक रामचेत की दुकान पर रुके थे. यहां उन्होंने न केवल रामचेत से मुलाकात की, बल्कि उनके साथ बैठकर जूते और चप्पलों की सिलाई भी की. इस अप्रत्याशित मुलाकात ने स्थानीय समुदाय में हलचल मचा दी, और रामचेत की दुकान पर लोगों का आना-जाना बढ़ गया.
राहुल गांधी ने रामचेत को एक इलेक्ट्रिक सिलाई मशीन उपहार में दी, जिससे उनके कामकाज में सुविधा हुई. इसके बाद, राहुल गांधी ने रामचेत को मुंबई बुलाकर उन्हें चमड़ा कारोबारी सुधीर कुमार से मिलवाया. जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने डिजाइन के लिए मशहूर हैं. रामचेत ने वहां अपनी कारीगरी को दिखाया और सुधीर कुमार से प्रेरणा हासिल की.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan