कानपुर की दवा मार्केट में भीषण आग, धुएं से भर गया कलक्टरगंज, फायरब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंचीं

कानपुर में बिरहाना रोड स्थित दवा मार्केट में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पूरा कलक्टरगंज धुएं से भर गया।

कानपुर में बिरहाना रोड स्थित दवा मार्केट में मंगलवार सुबह शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे पूरा कलक्टरगंज धुएं से भर गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पांच गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटे बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आंकलन नहीं हो सका है।

बिरहाना रोड स्थित चंद्र प्रकाश मार्केट में लगभग 40 दुकानें हैं। मंगलवार सुबह मार्केट के ग्राउंड फ्लोर में स्थित दीक्षित डिस्ट्रीब्यूटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग की लपेट उठती देखकर चौकीदार ने दुकान मालिक को जानकारी दी। साथ ही पुलिस और दमकल को आग की सूचना दी। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले आग ने आसपास की चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

आग की सूचना पर लाटूश रोड, कर्नलगंज, मीरपुर, फजलगंज फायर स्टेशन के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने 20 गाड़ी पानी की मदद से करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया। कर्नलगंज फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी जिस पर बिना किसी जनहानि के काबू पा लिया गया है।