कानपुर देहात में सीएचसी बनकर तैयार पर संचालन का इंतजार

Kanpur News – कानपुर देहात के जुगराजपुर शिवली गांव में नई सीएचसी का निर्माण पूरा हो गया है। इसकी लागत लगभग पांच करोड़ रुपये है। डिजिटल एक्सरे सुविधा के साथ यह सीएचसी 40 गांवों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 12 May 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
कानपुर देहात में सीएचसी बनकर तैयार पर संचालन का इंतजार

कानपुर देहात। मैथा ब्लॉक के जुगराजपुर शिवली गांव में नई सीएचसी बनकर तैयार हो गई है। निदेशालय की टीम के निरीक्षण के बाद इसके हस्तातरण के साथ ही करीब पांच करोड़ की लागत से बनी इस सीएचसी के जल्द संचालन की कवायद तेज हो गई है। इस के साथ यहां शुरुआत से ही डिजिटल एक्सरे सुविधा उपलब्ध कराने की कवायद हो रही है, इससे आसपास के 40 गांवों के लोगों को नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधा मिलेंगी। मैथा क्षेत्र के जुगराजपुर शिवली में चार करोड 94 लाख 56 हजार की लागत से वर्ष 2018 में सीएचसी का शिलान्यास हुआ था।

निर्माण कार्य कराने की जिम्मेदारी यूपीपीसीएल को दी गई थी। विभागीय लापरवाही व बजट की समस्या से निर्माण कार्य लंबित चल रहा था। मामले में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व सीएमओ डॉ. एके सिंह के प्रयास से सीएचसी भवन का निर्माण पूरा हो गया। इस भवन में बिजली कनेक्शन होने के बाद अब निदेशालय की टीम के निरीक्षण का इंतजार है, इसके बाद भवन के हस्तातरण के साथ ही सीएचसी के संचालन की कवायद तेज हो गई है। इस सीएचसी के शुरू होने से जुगराजपुर शिवली के साथ ही आसपास के देवीपुर, कड़री, अरसदपुर, बटुइया, मरहमताबाद, नरसूझा, अरिमलन्यायी, भैरोशाहजहांपुर, देवीपुर, केसरीनिवादा, औंगी, तातमऊ, काशीपुर, गहिरा, सूतनपुरवा, सहनीखेड़ा, लम्हरा, सलेमपुर, पांडेयनिवादा, कपूरपुर, बारनपुर कहिंजरी आदि गांवों के लोगों को 24 घंटे चिकित्सीय सेवाएं उपलब्ध होने के साथ, महिलाओ को नजदीक ही प्रसव सेवा उपलब्ध हो सकेगी। सीएमओ डॉ. एके सिंह ने बताया कि निदेशालय की टीम के निरीक्षण के बाद सीएचसी भवन हस्तांतरित कर इसका जल्द संचालन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां शुभारंभ क़े साथ ही लोगों को डिजिटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी भी हो रही है।