कानपुर देहात में कार की चपेट में आए राजमिस्त्री की मौत
Kanpur News – कानपुर देहात में एक निर्माण मजदूर राजेश, जो हाईवे पार कर रहा था, तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज अकबरपुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।…
कानपुर देहात, संवाददाता। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र में मावर व लालपुर के बीच हाई वे पार कर रहा फफूद औरैया निवासी राज मिस्त्री सोमवार देर रात तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर उसको मेडिकल कालेज अकबरपुर भेजा। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। औरैया जिले के ग्राम तुलसीपुर थाना फफूद निवासी चालीस वर्षीय राजेश पुत्र हरिराम राजमिस्त्री का काम करता था। इस समय वह भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मावर के पास सेंगुर नदी नदी किनारे बन रही एक फैक्ट्री में ठेकेदार के अधिनस्थ काम कर रहा था।सोमवार
देर रात वह झांसी-कानपुर हाई वे पार करते समय तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे देबीपुर चौकी प्रभारी राम किशुन वर्मा ने उसके परिजनों को सूचना देकर घायल मिस्त्री को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अकबरपुर भेजा। वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉ निशांत पाठक ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया।हादसे की सूचना पर मेडिकल कालेज पहुंचे परिजनों को उसकी मौत की जानकारी हुई तो वहां कोहराम मच गया। उसकी पत्नी गीता पति की मौत से बदहवास हो गई। जबकि मां सुशीला, बहन महेश्वरी का रो रोकर बुरा हाल हो गया। रोते हुए परिजनों ने कहा कि हादसे से उसके मासूम बच्चों गोलू, आर्यन व शीतला के सिर से पिता का साया छिन गया। देबीपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार कार चालक की तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने व परिजनों की तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।