कंपनी के प्रॉफिट में 25% का उछाल, 34 रुपये के डिविडेंड का हुआ ऐलान- चेक करें डिटेल्स

larsen and toubro, l&t, l&t results, l&t q4 results, l&t q4fy25 results, larsen and toubro dividend,
Photo:INDIA TV मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर

भारत की प्रमुख इंफ्रा और इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 5497 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट अर्जित किया, जो एक साल पहले की तुलना में 25 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 4396 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। एलएंडटी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू एक साल पहले की समान तिमाही के 67,078.68 करोड़ रुपये से बढ़कर 74,392.28 करोड़ रुपये हो गया। 

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी को मिले 2,07,478 करोड़ रुपये के इंटरनेशनल ऑर्डर

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में ग्रुप लेवल पर 3,56,631 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त किए, जो सालाना आधार पर 18 पर्सेंट ज्यादा है। कंपनी को बीते वित्त वर्ष में 2,07,478 करोड़ रुपये के इंटरनेशनल ऑर्डर मिले जो कुल ऑर्डर का 58 प्रतिशत थे। एलएंडटी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एस. एन. सुब्रमण्यन ने कहा, ”हमने कंपनी के इतिहास में अभी तक का सबसे ज्यादा सालाना ऑर्डर हासिल किया है, जिसने हमारी ऑर्डर बुक को रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा दिया है।”

एक शेयर पर 34 रुपये के डिविडेंड का ऐलान

लार्सन एंड टुब्रो ने गुरुवार को कंपनी के वित्तीय नतीजे जारी करने के साथ ही शेयरहोल्डरों के लिए डिविडेंड की भी घोषणा की। कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने शेयरहोल्डरों के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 34 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। लार्सन एंड टुब्रो ने आज की एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दिए जाने वाले इस फाइनल डिविडेंड के लिए मंगलवार, 3 जून को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। बताते चलें कि कंपनी ने अपने शेयरहोल्डरों को पिछले साल 28 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था।

मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर

गुरुवार को लार्सन एंड टुब्रो के शेयर बीएसई पर 0.05 प्रतिशत (1.50 रुपये) की मामूली गिरावट के साथ 3320.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 3301.60 रुपये के इंट्राडे लो से लेकर 3365.50 रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंचे थे। बीएसई के डेटा के मुताबिक, दिग्गज इंफ्रा और इंजीनियरिंग कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 4,56,646.31 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV Hindi