कांग्रेस नेता ने तहव्‍वुर राणा से द‍िखाई हमदर्दी, लोग पीछे ही पड़ गए

मुंबई में 26/11 आतंकी हमले के गुनहगार तहव्वुर हुसैन राणा के भारत प्रत्यर्पण से जहां हर क‍िसी ने सुकून की सांस ली है, तो वहीं कुछ नेताओं के बयान द‍िल दुखाने वाले हैं.कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण तो अप्रत्याशित रूप से तहव्‍वुर हुसैन राणा के प्रति हमदर्दी दिखाते नजर आए. उन्‍होंने यहां तक कह द‍िया कि राणा को भी कसाब की तरह सुनवाई का पूरा मौका मिलना चाहिए. इस पर बीजेपी ने तीखा पलटवार क‍िया है.

पृथ्‍वीराज चव्‍हाण ने कहा, दोनों जो सूत्रधार थे तहव्‍वुर राणा और डे‍व‍िड कोलमैन हेडली, इन दोनों का नाम 2009 में मुंबई पुलिस ने प्रत्यर्पण के लिए दिया था. उसके बाद से पुलिस इन्वेस्टि‍गेशन भी हुई. हमारे वकील भी अमेरिका गए थे. लेकिन राणा ने अपना गुनाह कबूल नहीं किया और हेडली ने कबूल कर लिया. इसके बाद हेड‍ली अमेरिकी सरकार से मिल गया. अब वो अमेरिका से तनख्‍वाह पा रहा है तो उसे लाना मुश्किल है. लेकिन आज बहुत लंबी लड़ाई के बाद एक को वापस लाया गया है. हमारी मांग है अजमल कसाब की तरह… जैसे उसको बचाव करने का हक था और पूरी ट्रायल हुई और सजा हुई. उसी तरह राणा को भी पूरे ट्रायल का हक मिले. और फिर उसको सजा हो. दुनिया इस ट्रायल के तरफ देखेगी की भारत में कानून का राज हो या कंगारू कोर्ट है.

‘कपिल सिब्बल या अभिषेक मनु सिंघवी कौन होगा वकील’
कुछ और नेताओं ने तहव्‍वुर राणा के प्रत‍ि नरम रुख दिखाया. सुझाव दिया कि राणा को ‘कानूनी सहायता’ दी जानी चाहिए, और नामचीन वकीलों जैसे कपिल सिब्बल या अभिषेक मनु सिंघवी को उसका केस लड़ने के लिए आगे आना चाहिए. एक नेता ने कहा, हर आरोपी को अपनी बात रखने का अधिकार है, चाहे वह कितना भी बड़ा अपराधी क्यों न हो.” इस रुख को लेकर पार्टी के भीतर भी दोराहे की स्थिति दिख रही है, क्योंकि कई कार्यकर्ता इसे आतंकवादियों के प्रति नरमी के रूप में देख रहे हैं. कांग्रेस के कई नेताओं ने तहव्‍वुर राणा की भारत वापसी को बड़ी सफलता भी बताया है.

बीजेपी का तीखा पलटवार
कांग्रेस नेताओं के बयानों पर बीजेपी ने जोरदार हमला बोला. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी से मेरा सवाल है कि क्या वे आतंकवादियों के साथ खड़े हैं? कसाब और राणा जैसे लोगों ने भारत को नुकसान पहुंचाया, और अब कांग्रेस उन्हें बचाने की कोशिश कर रही है. यह देशद्रोह है. कांग्रेस की सरकारों के समय ही ऐसे आतंकी हमले हुए, और अब वे इन्हें बचाने की बात कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने लिखा, कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है. पृथ्वीराज चव्हाण का बयान साबित करता है कि वे आतंकियों के साथ सहानुभूति रखते हैं. क्या यह उनकी नीति है कि हर आतंकी को कोर्ट में बिठाकर चाय पिलाई जाए?

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्‍सा
चव्‍हाण के बयान को लेकर सोशल मीडिया में जबरदस्‍त जंग छिड़ गई है. कांग्रेस समर्थकों का कहना है क‍ि भारत में कानून का राज है, यह नजर आना चाह‍िढ. जबक‍ि बीजेपी समर्थकों का कहना है क‍ि कांग्रेस आतंक‍ियों को संरक्षण देने की कोश‍िश कररही है. कुछ यूजर्स ने लिखा, क्या कांग्रेस अब आतंकियों की वकालत करेगी? वहीं, अन्य ने पूछा, क्या कसाब को मिला न्याय राणा को भी मिलना चाहिए?

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *