कांग्रेस ने ‘सिर गायब’ वाला पोस्‍ट हटाया, फजीहत कराने के बाद सुधारी गलती

Written by:

Last Updated:

Political News Today: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को घेरने के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट शेयर किया गया था. जिसमें सिर, हाथ और पैर गायब वाले एक व्‍यक्…और पढ़ें

कांग्रेस ने 'सिर गायब' वाला पोस्‍ट हटाया, फजीहत कराने के बाद सुधारी गलती

कांग्रेस ने पोस्‍ट को डिलीट कर दिया. (X/Congress)

Political News Today: कांग्रेस पार्टी ने अपनी ‘भूल’ सुधारते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ा अपना विवादित सोशल मीडिया पोस्‍ट हटा दिया है. इस पोस्‍ट में पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिखे बिना सिर, पैर और हाथ गायब एक शख्‍स को दिखाया गया. पीएम के हू-ब-हू ड्रेस स्‍टाइल वाली तस्‍वीर के साथ फोटो पर लिखा गया गायब जबकि कैप्‍शन में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया गया. बीजेपी की तरफ से इस पोस्‍ट पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा गया. कहा गया कि यह कांग्रेस के सिर तन से जुदा वाली मानसिकता को दर्शाता है. तमाम बड़े बीजेपी नेताओं ने इस मुद्दे पर कांग्रेस की जमकर क्‍लास लगाई थी. कांग्रेस लगातार बैकफुट पर नजर आ रही थी. इसी बीच देर शाम इस पोस्‍ट को कांग्रेस के एक्‍स हैंडल से हटा दिया गया.

गायब वाले पोस्‍ट पर किस नेता ने क्‍या कहा?
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, “पहलगाम की घटना दुखद है और प्रधानमंत्री मोदी स्पष्ट रूप से स्पष्ट संदेश दे चुके हैं. पूरा देश एकजुट है. कांग्रेस अपने सोशल मीडिया के जरिए कुछ ऐसे पोस्ट कर रही है, जो अमर्यादित हैं. अभी देश को एकजुट होकर आतंकवादियों को खत्म करने का और आतंकवादियों के आकाओं को सबक सिखाने का समय है और इसका संदेश प्रधानमंत्री मोदी दे चुके हैं.”

बीजेपी नेता तरुण चुग ने इस विवाद पर कहा कि दुभार्ग्यपूर्ण हैं ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी मानसिक दिवालियापन पर चल रही है. जो भाषा पाकिस्तान का मीडिया ISI बोल रही है, वही भाषा हमारे देश में कांग्रेस के नेताओं भी बोल रहे है. ये दुभार्ग्यपूर्ण है. ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस पार्टी के गठबंधन में ISI एक नया दल जुड़ गया है.

आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधे जाने वाले ‘गायब’ पोस्ट पर कहा, “मुझे नहीं पता कि हमारे नागरिकों पर इतना दुखद आतंकवादी हमला भाजपा बनाम कांग्रेस का मामला कैसे बन गया. मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस इतनी भोली है कि ऐसे समय में ऐसा ट्वीट कर दे. सभी को तुच्छ राजनीति से ऊपर उठकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए एक साथ खड़ा होना चाहिए…”

homenation

कांग्रेस ने ‘सिर गायब’ वाला पोस्‍ट हटाया, फजीहत कराने के बाद सुधारी गलती

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *