कांग्रेस का हाथ आतंकियों के साथ…सिद्धारमैया का बयान बना PAK की ढाल, तमतमाई BJP
Last Updated:
Pakistan Latest News: बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने पहलगाम हमले को सिक्योरिटी फेलियर बताया और माना कि पाकिस्तान से युद्ध की कोई …और पढ़ें

पहलगाम नरसंहार में 26 लोगों की मौत हुई. (News18)
हाइलाइट्स
- अमित मालवीय ने कांग्रेस पर पाक की भाषा बोलने का आरोप लगाया.
- CM सिद्धारमैया ने पहलगाम हमले को सिक्योरिटी फेलियर बताया.
- मालवीय बोले- कांग्रेस पाकिस्तान के बचाव में लगी है.
Pakistan Latest News: क्या कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया शहबाज शरीफ और पाकिस्तान सरकार की भाषा बोल रहे हैं? क्या इस वक्त कांग्रेस पार्टी पहलगाम नरसंहार को लेकर पाकिस्तान के बचाव में जुटी हुई है? यह सवाल हम नहीं उठा रहे हैं बल्कि खुद बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित मालवीय की तरफ से यह कहा गया है. दरअसल, सिद्धारमैया ने पहलगाम नरसंहार बड़ा सिक्योंरिटी फेलियर करार दिया था और इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ युद्ध जैसे हालात पैदा करने की कोई जरूरत नहीं है. इसी को बीजेपी नेता अब मुद्दा बना रहे हैं.
अमित मालवीय ने पाकिस्तान के जियो टीवी न्यूज चैनल की क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों के साथ शेयर की. इस क्लिप में न्यूज एंकर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के बयान को बार-बार चलाते हुए कह रही हैं कि यह भारत का आंतरिक सिक्योरिटी फेलियर है. बिना मतलब के पाकिस्तान को इसमें घसीटा जा रहा है. अमित मालवीय ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘कांग्रेस पाकिस्तान के बचाव में आगे आई है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पाकिस्तान में यह कहते हुए कोट किया जा रहा है कि हमें पाकिस्तान से भिड़ने के बजाय कश्मीर में सुरक्षा उपायों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. वो मुस्लिम वोटों के कारण पद पर हैं, जबकि वे लोग भारतीय हिंदुओं की निर्मम हत्या कर रहे हैं.’
Congress rushes to Pakistan’s rescue. Karnataka Chief Minister Siddaramaiah, who owes his position to Muslim votes, is being quoted across Pakistan for suggesting that we focus on security measures in Kashmir instead of confronting Pakistan, despite them murdering Indian Hindus… pic.twitter.com/YKvVoGN3UE
— Amit Malviya (@amitmalviya) April 26, 2025
आतंकियों के 64 मददगारों पर जांच एजेंसियों का प्रहार
पहलगाम नरसंहार की जांच एनआईए को सौंपी गई है. यह जानकारी गृह मंत्रालय की तरफ से आज दी गई. इतने बड़े मामले की परत दर परत खोलने के लिए एनआईए वारदात के अगले ही दिन पहलगाम पहुंच गई थी. पहलगाम नरसंहार के बाद भारतीय सेना और सुरक्षाबल जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के 64 मददगारों के घर छापेमारी कर चुके हैं. यह लोग टीआरएफ और इस्लामिक स्टेट के साथ जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. उधर, पहलगाम नरसंहार के बाद भारत के रुख से घबराया पाकिस्तान अब विदेशों से समर्थन जुटाने में लगा है. डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री मोहम्मद इश्क़ डार ने आज अज़रबैजान और मिस्र के विदेश मंत्रियों से फोन पर बातचीत की और मौजूदा हालातों के बारे में बारे में दी जानकारी.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan