कैसे तय होता है हर देश के हज यात्रियों का कोटा, हर साल कितने…

Haj Quota: इस साल की हज यात्रा 4 जून से 9 जून के बीच होने की उम्मीद है. लेकिन उससे पहले ही सऊदी अरब के एक फैसले ने भारत के हज यात्रियों में खलबली मचा दी थी. सऊदी अरब ने सोमवार को भारत के निजी हज कोटे में अचानक 80 फीसदी की कटौती कर दी. इस पर पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने विदेश मंत्रालय से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की. केंद्र सरकार के दखल के बाद अगले दिन सऊदी अरब हज मंत्रालय भारतीय हज यात्रियों के लिए 10 हजार वीजा और देने के लिए राजी हो गया. 

कैसे आवंटित होता है हज कोटा
इस बार दुनिया भर से 20 लाख से ज्यादा मुसलमानों के सऊदी अरब के मक्का पहुंचने की उम्मीद है. हज दुनिया में सबसे बड़े धार्मिक समागमों में से एक है. यह धार्मिक समागम हर साल इस्लामी कैलेंडर के 12वें महीने में छह दिनों तक चलता है. इस दौरान दुनिया भर के मुसलमान इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल काबा की परिक्रमा करते हैं. अपने विशाल पैमाने को देखते हुए इस तीर्थयात्रा को आयोजित करना सऊदी अरब के लिए एक बड़ी चुनौती है. उसे दुनिया भर से मक्का आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों के लिए रहने की जगह, भोजन और सुरक्षित तीर्थयात्रा की सुविधा प्रदान करनी होती है. इसलिए, सऊदी अरब हर देश को कोटा आवंटित करता है. यानी हर देश के तीर्थयात्रियों की कुल संख्या निर्धारित की जाती है.

ये भी पढ़ें- Explainer: राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक को मिलती है पेंशन, लेकिन राज्यपाल क्यों हैं इससे वंचित

क्या है आवंटन का तरीका
ये कोटा मोटे तौर पर उस देश में मुसलमानों की संख्या के आधार पर आवंटित किया जाता है. मुस्लिम बहुल देशों में हर 1,000 मुसलमानों पर एक तीर्थयात्री का नियम है. इस पर 1987 में इस्लामी सहयोग संगठन (OIC) में सहमति बनी थी. उदाहरण के लिए, इंडोनेशिया में विश्व की सबसे अधिक मुस्लिम आबादी (लगभग 25 करोड़) रहती है. तो उसे हज यात्रा के लिए लगभग 250,000 लोगों को भेजने की अनुमति मिलेगी. हालांकि हज कोटा भी एक बड़ा कूटनीतिक मुद्दा है. हर साल ज्यादातर देश सऊदी अरब से ज्यादा स्लॉट के लिए पैरवी करते हैं. 

ये भी पढ़ें- तहव्वुर राणा ने जेल में कुरान की मांग की, क्या धार्मिक पुस्तकें पढ़ना कैदियों का मौलिक अधिकार हैं?भारत में कैसे बंटता है कोटा

साल 2023 की शुरुआत में भारत ने सऊदी अरब के साथ हज द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. इसके अनुसार उस साल कुल 1,75,025 भारतीय हज यात्रियों को हज पर जाने की इजाजत मिली थी.  परंपरागत रूप से यह सिस्टम इस प्रकार काम करता है कि भारत को सऊदी अरब द्वारा आवंटित कोटा, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय और भारतीय हज समिति (सीएचसी) द्वारा विभिन्न शेयरहोल्डर्स में वितरित किया जाता है. भारत के कुल कोटे का 70 प्रतिशत हिस्सा सीएचसी के पास जाता है और 30 प्रतिशत निजी ऑपरेटरों को मिलता है. 2024 में भी भारत को 1,75,025 लोगों को हज पर भेजने की अनुमति मिली थी.

ये भी पढ़ें- 6 जमींदार जिनके पास है मुंबई की 20% से अधिक जमीन, सब के सब पारसी, कैसे मिला ये फायदा

निजी ऑपरेटर लेते हैं ज्यादा पैसा
निजी ऑपरेटर अपनी इच्छानुसार फीस लेने और ज्यादा भुगतान करने वाले किसी भी व्यक्ति को ले जाने के लिए स्वतंत्र हैं. अधिकांश तीर्थयात्री पारंपरिक रूप से सीएचसी के माध्यम से जाते हैं, जो सरकार की ओर से सब्सिडी वाला टूर चलाता है. हालांकि अब सब्सिडी को चरणबद्ध तरीके से समाप्त किया जा रहा है. सीएचसी के पास कुल सीटों में से 500 सीटें सरकारी विवेकाधीन कोटे के तहत होती थीं, जबकि बाकी सीटें अलग-अलग राज्यों को उनकी मुस्लिम आबादी के आधार पर वितरित की जाती थीं. लेकिन साल 2023 में केंद्र ने विवेकाधीन कोटा खत्म कर दिया और सीटों को वापस सामान्य पूल में जोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें- तहव्वुर राणा को लाने में खर्च कर दिए 4 करोड़ रुपये, क्यों इतना महंगा पड़ा ये ऑपरेशन

आवेदनों का निकलता है ड्रॉ
किस राज्य के कितने लोग हज पर जाएंगे, ये तय करने का काम अल्पसंख्यक मंत्रालय और भारतीय हज समिति करती है. इसके लिए हर राज्य की हज कमेटी आवेदन मंगाती है. उसका ड्रॉ निकाला जाता है. इस आधार पर छांटे गए लोगों को हज पर जाने का मौका मिलता है. आबादी के आधार पर सबसे ज्यादा हज यात्री उत्तर प्रदेश के होते हैं, इसके बाद पश्चिम बंगाल और बिहार के हज यात्री होते हैं. हर श्रद्धालु को मक्का में 40 दिनों तक रुकना होता है. हज यात्रा तब तक पूरी नहीं मानी जाती जब तक कि आप काबा में 40 दिनों तक नमाज अदा नहीं करें.

ये भी पढ़ें- Explainer: रूह अफजा पर ‘शरबत जिहाद’, क्या सच में मुसलमानों की है यह ड्रिंक, क्या है पाकिस्तान कनेक्शन?

एक यात्री पर कितना आता है खर्च
एक अनुमान के मुताबिक, 2024 में प्रत्येक हज यात्री पर 3 लाख 53 हजार रुपये का खर्च आया था. 2025 में एक हज यात्री पर 3 लाख 37 हजार रुपये का खर्च आने का अनुमान है. अलग-अलग राज्य सरकार भी अपने यहां से हज पर जाने वालों को कुछ सब्सिडी या आर्थिक मदद देती हैं. इससे उन्हें कुछ आर्थिक राहत मिल जाती है. जबकि प्राइवेट आपरेटर्स हज यात्रियों से छह से सात लाख रुपये तक वसूलते हैं. इस पैसे में उनका हवाई जहाज से आने-जाने का खर्च, होटलों या तय स्थानों पर ठहरने का खर्च और मक्का में ट्रांसपोर्ट का खर्च शामिल होता है. हज यात्री को खाने का खर्च खुद वहन करना होता है.

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *