कृष्णा के शतक से पीएन राय इलेवन बना चैम्पियन
Kanpur News – कृष्णा यादव की शतकीय पारी के दम पर पीएन राय इलेवन ने फाइनल में आनंदेश्वर इलेवन को 22 रन से हराकर ट्रॉफी जीती। पहले बल्लेबाजी करते हुए पीएन राय ने 206 रन बनाए। आनंदेश्वर इलेवन ने 184 रन बनाकर मैच…

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कृष्णा यादव की शतकीय पारी की बदौलत पीएन राय इलेवन ने फाइनल मुकाबले में आनंदेश्वर इलेवन को 22 रन से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। कपिल कोचिंग सेंटर की ओर से खेले गए रोवर्स क्लब अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी पीएन रॉय इलेवन ने जीती। जाजमऊ स्थित रोवर्स मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में पीएन राय इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में दो विकेट पर 206 रन बनाए। टीम की ओर से कृष्णा यादव ने 71 गेंद में 15 चौकों की मदद से नाबाद 107 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, अनंत ने 80 रन बनाए। गेंदबाजी में वैदिक सिंह को दो सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी आनंदेश्वर इलेवन की टीम 25 ओवर में सात विकेट पर 184 रन ही बना सकी। टीम की ओर से लविश गुप्ता ने 46 रन व विराट माहेश्वरी ने 43 रन बनाए। गेंदबाजी में अखंड सेंगर को तीन, मो. हमजा व कृष्णा शुक्ला को एक-एक सफलता मिली। कृष्णा यादव को मैन ऑफ द मैच और श्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया।