ज्वैलर्स शॉप में बीस लाख रुपए की चोरी
Kanpur News – कल्याणपुर थाने से 250 मीटर दूर शनिवार रात चोरों ने एक ज्वैलर्स दुकान को निशाना बनाया। चोरों ने 20 लाख के सोने के जेवर चुरा लिए। घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड ने जांच की।…

कल्याणपुर थाने से 250 मीटर की दूरी पर शनिवार देर रात चोरों ने एक ज्वैलर्स शॉप को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान से बीस लाख के सोने के जेवर पार कर दिए। घटना बगल में लगे बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। घटना के बाद फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड ने जांच की। आवास विकास एक नंबर निवासी दुर्गेश चंद्र अवस्थी की मेट्रो स्टेशन के पास एडी ज्वैलर्स नाम से दुकान है। रविवार शाम दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह दुकान के ताले टूटे होने की जानकारी मिली। रविवार देर रात चोरों ने दुकान से माल उड़ा दिया।
उन्होंने बताया कि चोर रैक से 200 ग्राम सोने के झुमके, झाले, अंगूठियां, हार का सेट और अन्य ज्वेलरी ले गए। जिस दुकान में चोरों ने धावा बोला, वह कल्याणपुर थाने से मात्र 250 मीटर दूर है। कल्याणपुर चौराहे और बिठूर तिराहे के बीचो-बीच दुकान है। चौराहे पर हमेशा पिकेट समेत पुलिस मौजूद रहती है। जिस बिल्डिंग में दुकान है, वहीं ग्रामीण बैंक भी है। वहां एटीएम प्वाइंट भी लगा है। इसके बावजूद चोरों ने घटना को अंजाम दिया।