Joe Biden: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को प्रोस्टेट कैंसर, जानें कितनी खतरनाक है यह बीमारी?

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को प्रोस्टेट कैंसर हो गया है. बताया जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति कैंसर की बेहद एग्रेसिव फॉर्म से जूझ रहे हैं और यह उनकी हड्डियों में फैल गया है. यह जानकारी डेमोक्रेट ऑफिस ने रविवार (18 मई) को दी. मीडिया को जारी किए गए बयान में कहा गया कि पेशाब से संबंधित लक्षण महसूस होने पर जो बाइडन की जांच कराई गई, जिसके बाद उन्हें प्रोस्टेट कैंसर होने की पुष्टि हुई. अब बाइडन की फैमिली इलाज के ऑप्शंस को लेकर प्लानिंग कर रही है. आइए जानते हैं कि यह कैंसर कितना खतरनाक है और इसका क्या इलाज है?

डेमोक्रेटिक पार्टी ने दी यह जानकारी

बयान के मुताबिक, जो बाइडन प्रोस्टेट कैंसर के जिस रूप से जूझ रहे हैं, वह बेहद एग्रेसिव फॉर्म में है. हालांकि, यह कैंसर हार्मोन सेंसेटिव भी लग रहा है. ऐसे में पूर्व राष्ट्रपति और उनका परिवार अपने डॉक्टरों से इलाज के विकल्पों को लेकर लगातार बातचीत कर रहा है. गौर करने वाली बात है कि 82 वर्षीय जो बाइडन के बेटे बियू बाइडन का निधन 2015 में कैंसर से ही हुआ था. बयान के मुताबिक, बाइडन जिस कैंसर से जूझ रहे हैं, वह उसका ग्लीसन स्कोर 9 है और इसका ग्रेड ग्रुप 5 है. 

कितने खतरनाक कैंसर से जूझ रहे हैं जो बाइडन?

अमेरिकन कैंसर सोसायटी के मुताबिक, प्रोस्टेट कैंसर बेहद असामान्य दिखता है. इसे हाईएस्ट रेटिंग ग्रेड 5 दी जाती है. वहीं, इसका ग्लीसन स्कोर 10 तक होता है. इससे बाइडन की बीमारी की गंभीरता का पता चलता है. 

पुरुषों में होने वाला बेहद आम कैंसर है प्रोस्टेट कैंसर

अमेरिकन कैंसर सोसायटी की मानें तो पुरुषों में होने वाले कैंसर में प्रोस्टेट कैंसर सबसे ज्यादा आम है. अमेरिका में हर आठ में से एक पुरुष अपनी पूरी जिंदगी में इस कैंसर की चपेट में आ जाता है. अगर शुरुआत में इसका पता लग जाए तो इलाज होना बेहद आसान है. हालांकि, आंकड़े यह भी कहते हैं कि कैंसर की वजह से जान गंवाने वाले पुरुषों की मौत की दूसरी सबसे बड़ी वजह प्रोस्टेट कैंसर ही है.

ये भी पढ़ें: पानी या दूध, किसके साथ लेना चाहिए प्रोटीन? जानें कौन ज्यादा देता है फायदा

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator