जमीनों से अवैध मिट्टी खनन करने वालों से होगी वसूली

Kanpur News – सचेंडी में अबैध खनन की घटनाएँ बढ़ रही हैं। लालशाह का पुरवा गांव में खनन माफियाओं ने सरकारी जमीन पर मिट्टी खोद डाली। राजस्व टीम ने जमीन की पैमाइश की और खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी। अब खनन कर्ताओं से…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 23 April 2025 11:51 PM
share Share
Follow Us on
जमीनों से अवैध मिट्टी खनन करने वालों से होगी वसूली

सचेंडी। क्षेत्र की खाली पड़ी जमीनों पर अबैध खनन करने वाले से अब राजस्व टीम वसूली करेगी। लालशाह का पुरवा गांव में खनन माफियाओं ने मिट्टी खोद डाली। सूचना पर बुधवार को राजस्व की टीम ने जमीन की पैमाइश की और रिपोर्ट खनन विभाग को भेजी।लेखपाल रवि प्रकाश ने बताया की आराजी संख्या 549 सरकारी अभिलेखों में डेढ़ बीघा ऊसर में दर्ज है, जिसमें 15 अप्रैल को रात को खनन माफिया ने लगभग सात बिस्वा सरकारी जमीन पर मिट्टी खनन कर ली। 16 अप्रैल को जानकारी होने पर सचेंडी थाने में प्रार्थना पत्र दिया। एसडीएम के निर्देश पर बुधवार को टीम ने गांव में जमीन का निरीक्षण कर रिपोर्ट बनाकर खनन विभाग को भेजी है। खनन कर्ताओं से जुर्माना वसूला जाएगा।