जज कैश कांड से धनखड़ ने जूड‍िश‍ियरी को द‍िखाया आईना, उठाए गंभीर सवाल

Written by:

Last Updated:

उपराष्‍ट्रपत‍ि जगदीप धनखड़ ने ज्यूडिशियरी पर गंभीर सवाल उठाए और राष्ट्रपति के फैसले को नकारने और जज के घर से कैश मिलने के बावजूद कोई कार्रवाई न होने को लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी बताया. धनखड़ का यह बयान सुप्र…और पढ़ें

जज कैश कांड से धनखड़ ने जूड‍िश‍ियरी को द‍िखाया आईना, उठाए गंभीर सवाल

उपराष्‍ट्रपत‍ि जगदीप धनखड़ ने जूड‍िश‍ियरी पर गंभीर सवाल उठाए.

हाइलाइट्स

  • उपराष्ट्रपति धनखड़ ने न्यायपालिका पर गंभीर सवाल उठाए.
  • जज के घर से करोड़ों मिलने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
  • बीजेपी ने धनखड़ के बयान का समर्थन किया, कांग्रेस ने आलोचना की.

अपने देश में जूड‍िश‍ियरी के फैसलों पर सवाल उठाने की परंपरा कभी नहीं रही. लेकिन बीते द‍िनों कुछ ऐसे मामले सामने आए, जिसे लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने न्यायपालिका को कठघरे में खड़ा कर द‍िया. धनखड़ ने यहां तक कहा क‍ि राष्ट्रपति तक के फैसले को कोर्ट नकार रही है, लेकिन एक जज के घर से करोड़ों रुपये बरामद होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही. धनखड़ ने संसद में यह बयान देते हुए ज्यूडिशियरी की जवाबदेही और सुधार की मांग उठाई.

राज्यसभा में एक चर्चा के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, राष्ट्रपति तक निर्णय के ख‍िलाफ जजमेंट दिया जा रहा है, पर एक जज के घर पर करोड़ों का कैश मिलने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही. यह बहुत चिंताजनक है. इस देश में न्यायिक सुधार अब टालने लायक नहीं हैं. इस देश में न्यायिक सुधार इतने आवश्यक हैं कि संसद अब कोई बड़ा कानून पारित भी कर ले तो उसे कोई एक जज एक याचिका पर रोक देता है. अगर कोई एक जज एक याचिका पर संसद द्वारा पारित कानून को रोक सकता है, तो यह लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है. बड़े फैसले अब संसद नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट करेगा। और तब सरकार सिर्फ नाम की रह जाएगी.

धनखड़ के गुस्‍से की वजह
हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी, जिसके बाद भ्रष्टाचार के आरोप लगे. लेकिन अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उपराष्ट्रपति ने कहा, जब एक सामान्य नागरिक पर संदेह होता है तो तुरंत कार्रवाई होती है, लेकिन न्यायपालिका में ऐसा नहीं होता. यह दोहरी व्यवस्था कब तक चलेगी? धनखड़ ने 2015 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) को असंवैधानिक ठहराए जाने का जिक्र किया, जिसे वे संसदीय संप्रभुता पर हमला मानते हैं.धनखड़ ने जूड‍िश‍ियरी की पारदर्शिता और जवाबदेही पर बहस छेड़ दी है. इससे टकराव के संकेत मिल रहे हैं.

बीजेपी ने ठहराया सही, कांग्रेस हमलावर
धनखड़ के बयान का बीजेपी ने समर्थन किया और कहा कि यह न्यायपालिका की जवाबदेही की मांग है. बीजेपी नेता सम्बित पात्रा ने कहा, उपराष्‍ट्रपत‍ि धनखड़ ने सही मुद्दा उठाया. जजों की नियुक्ति और जवाबदेही पर सुधार जरूरी है. जबक‍ि विपक्ष ने इसे न्यायपालिका पर हमला करार दिया. कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, धनखड़ का बयान सरकार की निरंकुशता को दर्शाता है. वे कोर्ट को कंट्रोल करना चाहते हैं.

homenation

जज कैश कांड से धनखड़ ने जूड‍िश‍ियरी को द‍िखाया आईना, उठाए गंभीर सवाल

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *