जितना खेलेगा वो उतना निखरेगा…, वैभव सूर्यवंशी ने जीता पीएम मोदी का भी दिल

Written by:

Last Updated:

पीएम नरेंद्र मोदी ने क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी की तारीफ करते हुए साफ कहा कि वो जितना खेलेगा उतना ही निखरेगा. इससे बिहार के इस लाल की लोकप्रियता और बढ़ती दिख रही है.

जितना खेलेगा वो उतना निखरेगा..., वैभव सूर्यवंशी ने जीता पीएम मोदी का भी दिल

पीएम नरेंद्र मोदी ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की है. (Image:PTI)

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की.
  • वैभव सूर्यवंशी ने IPL में शानदार प्रदर्शन किया.
  • खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पीएम मोदी का संबोधन.

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के पटना में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह को वर्चुअली संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने क्रिकेट खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी पर कहा कि बिहार के युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने सबका ध्यान खींचा है, वो जितना खेलेगा वो उतना निखरेखा. पीएम मोदी ने कहा कि ‘… हम सभी ने IPL में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है. वैभव ने इतनी कम उम्र में इतना बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है. उनके खेल के पीछे उनकी मेहनत तो है ही, लेकिन अलग-अलग स्तर पर मैच खेलने से भी उन्हें मदद मिली है. इसका मतलब है ‘जो जितना खेलेगा, वह उतना ही खिलेगा’…’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार में आयोजित ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि यह मंच आपकी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को सामने लाएगा और सच्ची खेल उत्कृष्टता को बढ़ावा देगा. कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के दौरान बिहार के अलग-अलग हिस्सों में कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.

उन्होंने कहा कि भारत में खेल अब एक संस्कृति के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं. ये खेल संस्कृति जितनी बढ़ेगी, उतनी ही यह भारत की सॉफ्ट पावर भी बढ़ाएगी. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में खेलों का भविष्य बहुत उज्ज्वल है. उन्होंने खेल के क्षेत्र में देश की ताकत को बढ़ावा देने का भी संकल्प लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में खेलों के विकास के लिए इस साल के 4,000 करोड़ रुपए के बजट में से एक बड़े हिस्से का उपयोग खेलों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे भारतीय खेलों को नई दिशा मिलेगी और देश में खेलों के प्रति जागरूकता और जोश बढ़ेगा.

दुश्मनों को वही जवाब दिया जाएगा जो आप चाहते हैं, पहलगाम हमले पर राजनाथ का बड़ा बयान, हर कोई मोदी को जानता है

उन्होंने कहा कि खेल भारत में केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान बन चुके हैं. जैसे-जैसे हमारी खेल संस्कृति का विकास होगा, वैसे-वैसे भारत की ताकत भी सुपरपावर के रूप में बढ़ेगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिहारी व्यंजनों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी बिहार के बाहर से आए हैं, वे बिहार में लिट्टी-चोखा का स्वाद जरूर लें. साथ ही, वहां का मखाना भी खाना नहीं भूलें.

homenation

जितना खेलेगा वो उतना निखरेगा…, वैभव सूर्यवंशी ने जीता पीएम मोदी का भी दिल

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *