जिपलाइन ऑपरेटर ने वायरल वीडियो में अल्‍लाह हू अकबर क्‍यों कहा? पिता ने दी सफाई

Written by:

Last Updated:

Zipline Operator Father on Pahalgam Attack: जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल के पिता सामने आए और उन्‍होंने कहा कि “मैंने बेटे का वीडियो नहीं देखा है. हम मुसलमान हैं, भले ही तूफान आए, हम ‘अल्‍लाह हू अकबर’ कहते हैं. हालां…और पढ़ें

जिपलाइन ऑपरेटर ने वायरल वीडियो में अल्‍लाह हू अकबर क्‍यों कहा? पिता ने दी सफाई

पिता ने बेटे को लेकर सफाई दी. (PTI)

हाइलाइट्स

  • जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल एनआईए की जांच के घेरे में है
  • मुजम्मिल के पिता ने बेटे के अल्‍लाह हू अकबर वाले नारे पर सफाई दी
  • गुजरात के ऋषि नामक युवक ने ऑपरेटर पर शक जाहिर किया था.

Zipline Operator Father on Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के दौरान जिपलाइन करा रहे ऑपरेटर मुजम्मिल पर एनआईए का शिकंजा कसता जा रहा है. वो शक के दायरे में तब आया जब वारदात के वक्‍त वो एक टूरिस्‍ट के वीडियो में बार-बार “अल्‍लाह हू अकबर” का नारा दोहरा रहा था. जांच एजेंसी का कहना है कि उसके बयान में विरोधाभास है और वो अपना बयान बदल भी रहा है. एनआईए अभी भी उसे संदिग्‍ध मान कर जांच को आगे बढ़ा रही है. इसी बीच मुजम्मिल के पिता सामने आए और उन्‍होंने कहा कि “मैंने बेटे का वीडियो नहीं देखा है. हम मुसलमान हैं, भले ही तूफान आए, हम ‘अल्‍लाह हू अकबर’ कहते हैं.”

न्‍यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत के दौरान पिता ने कहा कि बेटे को हमले के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी. मुजम्मिल बैसरन घाटी में जिपलाइन ऑपरेटर है. गुजरात के पर्यटक ऋषि भट्ट ने मुजम्मिल पर गंभीर आरोप लगाए थे. कहा गया कि गोलीबारी शुरू होने से ठीक पहले मुजम्मिल तीन बार “अल्‍लाह हू अकबर” चिल्लाया था. भट्ट ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई को बताया, “मुझसे पहले नौ लोगों ने ज़िपलाइनिंग की, लेकिन ऑपरेटर ने एक शब्द भी नहीं बोला. जब मैं स्लाइड कर रहा था, तो उसने बात की और फिर गोलीबारी शुरू हो गई. उसने तीन बार ‘अल्‍लाह हू अकबर’ कहा और फिर गोलीबारी शुरू हो गई.”

मुजम्मिल पर एनआईए को क्‍यों है शक?
ऋषि भट्ट के वीडियो में पहलगाम आतंकी हमले से ठीक पहले मुजम्मिल सेल्‍फी वीडियो में नजर आ रहा है और “अल्‍लाह हू अकबर” का नारा लगा रहा है. जिसके चलते शक पैदा हुआ कि कहीं वो इस पूरे प्रकरण में आतंकियों की मदद तो नहीं कर रहा था. एनआईए को शक है कि पिछले कुछ दिनों में पहलगात के इस क्षेत्र की रेकी करने में मुजम्मिल की भूमिका हो सकती है. एक और बात जो मुजम्मिल के खिलाफ जा रही है वो यह है कि जब नीचे गोलीबारी शुरू हो गई थी तब उसे पर्यटक ऋषि भट्टा को जिपलाइन करने से रोकना चाहिए था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.

homejammu-and-kashmir

जिपलाइन ऑपरेटर ने वायरल वीडियो में अल्‍लाह हू अकबर क्‍यों कहा? पिता ने दी सफाई

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *