जेएनटी लीग में 592 ने कराया पंजीकरण, अंतिम तिथि आज

Kanpur News – कानपुर में जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराने का अंतिम दिन 5 मई है। इस बार ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा नहीं है। अब तक 596 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें कानपुर के 332 खिलाड़ी…

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 4 May 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
जेएनटी लीग में 592 ने कराया पंजीकरण, अंतिम तिथि आज

कानपुर, प्रमुख संवाददाता। जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में पंजीकरण कराने का अंतिम दिन 5 मई है। इस साल प्रतियोगिता में ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा नहीं दी गई है। यह जानकारी आयोजन सचिव अमित मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 596 खिलाड़ियों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। पंजीकरण कराने वाले 52 शहरों के खिलाड़ियों में सर्वाधिक 332 खिलाड़ी कानपुर के, 120 खिलाड़ी लखनऊ के, 38 खिलाड़ी उन्नाव के, 23 खिलाड़ी वाराणसी के, 17 खिलाड़ी कालपी के हैं। शहर के बाहर के खिलाड़ी 9 से 11 मई के बीच होने वाली चयन प्रक्रिया में शामिल होने के लिए बैच प्राप्त कर सकते हैं।

नगर के खिलाड़ी छह से सात मई को शाम साढ़े चार से सात बजे तक कानपुर साउथ मैदान, किदवई नगर से बैच प्राप्त कर सकते हैं।