जेएनटी लीग का ट्रायल खत्म, कल आएगा परिणाम
Kanpur News – जेएनटी लीग का ट्रायल खत्म, कल आएगा परिणाम जेएनटी लीग का ट्रायल खत्म, कल आएगा परिणाम

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) से मान्यता प्राप्त जेएनटी स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से 13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग के लिए हो रहा ट्रायल रविवार को तीसरे दिन समाप्त हुआ। अब ट्रायल का परिणाम 13 मई को आएगा और 15 मई से लीग के लिए प्रशिक्षण कैम्प भी शुरू होगा। साउथ मैदान पर ट्रायल के अंतिम दिन रविवार को चयनकर्ता डॉ. विकास यादव, राकेश तिवारी, इन्दरपाल सिंह ने केसीए के अध्यक्ष एसएन सिंह की देखरेख में लीग के लिए ट्रायल देने आए खिलाड़ियों की प्रतिभा का आकलन किया। आयोजन सचिव अमित मिश्रा ने बताया कि ट्रायल के बाद श्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनकर उनका परिणाम 13 मई को जेएनटी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
इसमें से चयनित खिलाड़ियों का कैम्प 15 से 17 मई के बीच साउथ मैदान पर सुबह छह बजे से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इस साल पूरे प्रदेश के 52 शहरों से 572 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कैम्प में शामिल खिलाड़ियों को प्रतिभाग करना जरूरी है। यदि वे कैम्प में नहीं आएंगे तो उनके चयन को रद्द कर दिया जाएगा।