JEE में 279 रैंक, मेहनत और प्लानिंग की ऐसी रणनीति, IIT पहुंचने की राह हुई आसान
Last Updated:
JEE IIT Success Story: अगर आप किसी भी काम को समर्पण के साथ और पूरी लगन से करते हैं, तो सफलता की बुलंदियों को हासिल कर लेते हैं. इन्हीं को अपना रणनीति बनाकर एक लड़की ने जेईई एडवांस्ड और मेंस में शानदार परफॉर्म क…और पढ़ें

JEE IIT Success Story: JEE Advanced और JEE Mains में शानदार परफॉर्म किया है.
हाइलाइट्स
- JEE एडवांस्ड में 279 रैंक हासिल की.
- JEE मेन में 503वीं रैंक प्राप्त की.
- IIT बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रही हैं.
JEE Success Story: किसी भी काम को अगर समर्पण और पूरी मेहनत के साथ करते हैं, तो उसमें सफलता जरूर मिलती है. ऐसी ही कहानी श्रेया तिवारी (Shreya Tiwari) की है, जो जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में शानदार परफॉर्म करते हुए आईआईटी कानपुर ज़ोन में लड़कियों में टॉप किया है. उन्होंने इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 279 हासिल की हैं. साथ ही उन्होंने 360 में 257 अंक प्राप्त किए हैं. इसके अलावा उन्होंने जेईई मेन में भी अच्छा परफॉर्म करते हुए 503वीं रैंक हासिल की हैं.
जेईई एडवांस्ड और मेन में रहा शानदार परफॉर्म
जेईई एडवांस्ड में 279 रैंक हासिल करने वाली श्रेया तिवारी मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है. श्रेया ने कक्षा 10वीं तक लखनऊ में पढ़ाई की और उसके बाद जेईई की तैयारी के लिए कोटा का रुख किया. /यहां उन्होंने आईआईटी जेईई की तैयारी शुरू की और इस परीक्षा में उन्होंने शानदार परफॉर्म किया है.
श्रेया का जेईई मेन में फाइनल पर्सेंटाइल 99.9648097 रहा और उन्होंने ऑल इंडिया में 503वीं रैंक हासिल की थी.
JEE पास करने की ऐसी थी रणनीति
श्रेया तिवारी ने जेईई मेन की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की गहन पढ़ाई और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों के प्रैक्टिस को सबसे प्रभावी रणनीति बताया. जेईई एडवांस की तैयारी को लेकर श्रेया मानती हैं कि छात्र रेगुलर तौर पर होमवर्क पूरा करना चाहिए. कक्षा में एक्टिव रूप से भाग लेना चाहिए और बीते वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करना चाहिए. उनका मानना है कि समर्पण और निरंतर मेहनत ही सफलता की कुंजी हैं. उनका मानना है कि जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने के लिए एक ठोस रणनीति, टाइम मैनेजमेंट, सटीक पाठ्यक्रम समझ और मानसिक मजबूती बेहद आवश्यक हैं.
IIT Bombay से कर रही हैं पढ़ाई
जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करने के बाद श्रेया तिवारी ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे
से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी – बीटेक, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वह अभी बीटेक के फाइनल ईयर में हैं. इसके अलावा उन्होंने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से न्यूट्रिशन एंड हेल्थ एजुकेशन में डिप्लोमा किया है. फिलहाल वह अभी ओपन हेल्थ सिस्टम्स लेबोरेटरी(OHSL) में रिसर्चर के तौर पर भी काम कर रही हैं.
About the Author

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin…और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan