JEE एडवांस्ड में टूट गया हर रिकॉर्ड, इस साल पूछे गए सिर्फ 48 सवाल

नई दिल्ली (JEE Advanced 2025 Exam Paper Analysis). देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज यानी आईआईटी में एडमिशन के लिए 18 मई 2025 को जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की गई थी. जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा देने के लिए जेईई मेन में टॉप ढाई लाख रैंक के अंदर जगह बनाना जरूरी था. जेईई एडवांस्ड 2025 पेपर एनालिसिस में गणित विषय के सवालों को ज्यादा कठिन बताया जा रहा है. जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट से जुड़े अपडेट्स jeeadv.ac.in पर चेक करते रहें.
जेईई एडवांस्ड पेपर पैटर्न फिक्स नहीं होता है. इसमें सवालों की संख्या घटती-बढ़ती रहती है. फिर उसी हिसाब से कुल अंकों की संख्या में भी बदलाव देखा जाता है. जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में पिछले 10 सालों में सबसे कम सवाल पूछे गए. आमतौर पर जेईई एडवांस्ड परीक्षा में 100 से ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं था. इस साल जेईई एडवांस्ड पेपर 1 में 48 और पेपर 2 में भी सिर्फ 48 सवाल ही पूछे गए. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
जेईई एडवांस्ड परीक्षा में पिछले 10 सालों में कितने सवाल पूछे गए?
जेईई एडवांस्ड परीक्षा का पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड देखें तो 2025 में सबसे कम सवाल पूछे गए. इस बार 180 मार्क्स के लिए कुल 96 सवाल अटेंप्ट करने थे. वहीं, पिछले 9 सालों में प्रश्नों की संख्या हमेशा 100 से ज्यादा रही.
2016: 108
2017: 108
2018: 108
2019: 108
2020: 108
2021: 114
2022: 108
2023: 102
2024: 102
2025: 96
यह भी पढ़ें- राजस्थान बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट, यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक
जेईई एडवांस्ड 2025 पेपर एनालिसिस
मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने जेईई एडवांस्ड 2025 पेपर एनालिसिस करते हुए बताया कि इस बार का पेपर मध्यम से कठिन स्तर का था. स्टूडेंट्स के फीडबैक के अनुसार, गणित का सेक्शन सबसे कठिन रहा. इसमें लंबे और पेचीदा सवाल पूछे गए थे. गहरी कॉन्सेप्चुअल नॉलेज रखने वाले ही इन्हें हल कर पाए होंगे. इनमें समय भी ज्यादा लगा. भौतिकी को मध्यम से कठिन श्रेणी में रखा गया, जहां कॉन्सेप्ट आधारित और लंबे सवाल थे. रसायन विज्ञान सरल था.
जेईई एडवांस्ड 2025 पेपर 2 था ज्यादा कठिन
जेईई एडवांस्ड 2025 पेपर-1 की तुलना में पेपर-2 को ज्यादा कठिन माना गया. इसमें आठ न्यूमेरिकल वैल्यू टाइप प्रश्न पूछे गए थे. इस साल इसमें पैरा-आधारित प्रश्न नहीं पूछे गए. गणित और भौतिकी, दोनों पेपर-2 में भी लंबे और चैलेंजिंग रहे, जबकि रसायन विज्ञान दोनों पालियों में सबसे आसान विषय के रूप में सामने आया. इस साल जेईई एडवांस्ड परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया. JEE एडवांस्ड 2025 कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित किया गया था.
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा पैटर्न
जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में सिंगल/मल्टीपल करेक्ट MCQ, न्यूमेरिकल वैल्यू और इन्टीजर टाइप प्रश्न पूछे गए थे. इसमें कुल 96 प्रश्न थे यानी हर पेपर में 48 प्रश्न, जिसमें 16-16 प्रश्न भौतिकी, रसायन और गणित से थे. यह पिछले 2 सालों (2023 और 2024) की तुलना में प्रति पेपर 3 प्रश्न कम रहे. उन स्टूडेंट्स को फायदा मिला होगा, जिन्होंने हाल के पेपर स्ट्रक्चर के आधार पर जेईई परीक्षा तैयारी की होगी. जेईई एडवांस्ड परीक्षा कुल 180 अंकों की थी.
यह भी पढ़ें- अगले हफ्ते इस डेट को होगी UPSC प्रीलिम्स परीक्षा, नोट करें टाइम और गाइडलाइंस
जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट कब आएगा?
जेईई एडवांस्ड 2025 रिस्पॉन्स शीट 22 मई 2025 को जारी की जाएगी. जेईई एडवांस्ड 2025 आंसर की 26 मई को रिलीज की जाएगी. यह प्रोविजनल आंसर की होगी और इस पर आपत्ति दर्ज करवाने का मौका दिया जाएगा. उन चुनौतियों यानी आपत्तियों के आधार पर जेईई एडवांस्ड 2025 फाइनल आंसर की 02 जून 2025 को जारी की जाएगी. इसमें बदलाव का मौका नहीं मिलेगा. जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट भी 02 जून 2025 को जारी किया जाएगा.
जेईई एडवांस्ड 2025 रिजल्ट jeeadv.ac.in पर चेक किया जा सकेगा. श्रेणीवार ऑल इंडिया रैंक SMS के जरिए साझा की जाएगी. किसी भी उम्मीदवार के लिए पर्सनल रैंक कार्ड जारी नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट कब आएगा, jacresults.com पर देखें लेटेस्ट अपडेट
Credits To Live Hindustan