JBT टीचर ने दी जान, 8 पेज का नोट छोड़ा, प्रिसिंपल से लेकर PTI तक का जिक्र

Reported by:
Edited by:

Last Updated:

Nuh JBT Teacher: हरियाणा के मेवात के JBT टीचर जयपाल ने अपने नोट में स्कूल में व्याप्त अनियमितताओं को सुधारने की कोशिश करने पर बार-बार प्रताड़ित किए जाने का जिक्र किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

JBT टीचर ने दी जान, 8 पेज का नोट छोड़ा, प्रिसिंपल से लेकर PTI तक का जिक्र

डीएसपी नूंह अजायब सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नूंह. हरियाणा के नूंह जिले के तावडू उपमंडल के गांव खोरी खुर्द स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में ड्यूटी के दौरान जेबीटी शिक्षक जयपाल यादव (48) ने जहर खाकर जान दे दी. मृतक ने मरने से पहले आठ पेज का नोट भी लिखा, जिसमें स्कूल के साथी शिक्षकों और स्टाफ पर प्रताड़ना और जान देने के लिए मजबूर करने का गंभीर आरोप लगाया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ित परिजनों ने सोमवार को एसपी राजेश कुमार नूंह से मुलाकात कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

डीएसपी नूंह अजायब सिंह के अनुसार, माजरा (रेवाड़ी) निवासी जयपाल, पुत्र ताराचंद, खोरी खुर्द स्कूल में जेबीटी शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. स्कूल परिसर में पेड़ काटने और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर उनके और अन्य शिक्षकों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे. शनिवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि जयपाल ने स्कूल में जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

नोट में गंभीर आरोप

जयपाल ने अपने नोट में स्कूल में व्याप्त अनियमितताओं को सुधारने की कोशिश करने पर बार-बार प्रताड़ित किए जाने का जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि हर बार उन्हें स्कूल से हटाकर दूसरे स्कूल में भेज दिया जाता था. पेड़ काटने के मुद्दे पर भी उन्होंने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. नोट में जयपाल ने बताया कि शिकायत की जांच के लिए आए एक शिक्षक ने उन्हें धमकाया, जबकि स्कूल स्टाफ ने गाली-गलौज और मारपीट की. विरोध करने पर वीडियो बनाने की धमकी दी गई. जयपाल ने नोट में जितेंद्र दलाल, प्रिंसिपल सुमन शर्मा, महेंद्र पीटीआई शर्मा और जांच टीम के रमेश गेरा का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि इन्होंने झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दी और उनका दुष्प्रचार किया. इन सबके चलते उन्हें जान देने के लिए मजबूर होना पड़ा. पुलिस ने नोट के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है.

डीएसपी नूंह अजायब सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि नोट में लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि कुल आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

शिक्षा विभाग और प्रशासन पर सवाल

इस घटना ने शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं. जयपाल द्वारा पहले की गई शिकायतों पर कार्रवाई न होने से यह सवाल उठ रहा है कि क्या समय रहते कदम उठाए गए होते तो यह दुखद घटना टाली जा सकती थी.

homeharyana

JBT टीचर ने दी जान, 8 पेज का नोट छोड़ा, प्रिसिंपल से लेकर PTI तक का जिक्र

और पढ़ें

Credits To Live Hindustan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *