जंग की आहट के बीच लोगों ने भर दी सरकार की झोली, अप्रैल में जमकर लुटाया पैसा
Last Updated:
GST Collection : देश में जीएसटी वसूली अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा रही है. साल 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक सबसे ज्यादा वसूली पिछले महीने ही हुई है. सरकार के खजाने में इस दौरान 2.37 लाख करोड़ रुप…और पढ़ें

सरकार को अप्रैल, 2025 में सबसे ज्यादा जीएसटी कलेक्शन हुआ है.
हाइलाइट्स
- अप्रैल में जीएसटी वसूली 2.37 लाख करोड़ रुपये रही.
- जीएसटी वसूली में 12.6% की सालाना वृद्धि हुई.
- घरेलू लेनदेन से जीएसटी राजस्व 1.9 लाख करोड़ रुपये हुआ.
नई दिल्ली. अप्रैल महीने में लोगों ने जमकर खरीदारी की और खूब कारोबार भी हुआ. यही कारण है कि सरकार के खजाने में भी जीएसटी वसूली के रूप में रिकॉर्ड पैसे आए. सरकार की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि अप्रैल में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का संग्रह सालाना आधार पर 12.6 फीसदी बढ़ गया है. यह 2.37 लाख करोड़ रुपये के साथ अपने रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. पिछले साल अप्रैल में जीएसटी वसूली 2.10 लाख करोड़ रुपये रही थी.
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अप्रैल में हुई जीएसटी वसूली अब तक की सबसे ज्यादा है. साल 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद किसी एक महीने में इतना पैसा कभी नहीं आया. यह भी एक इत्तेफाक है कि अब तक सबसे ज्यादा जीएसटी वसूली अप्रैल में हुई है. बात चाहे अप्रैल, 2025 की हो या फिर 2024 की, दोनों सबसे बड़े रिकॉर्ड इसी महीने में बने हैं. मार्च, 2025 में जीएसटी संग्रह 1.96 लाख करोड़ रुपये रहा था.
कहां से हुई सबसे ज्यादा कमाई
बीते महीने हुई कुल जीएसटी वसूली में सबसे ज्यादा कमाई घरेलू लेनदेन से हुई थी. अप्रैल, 2025 के दौरान घरेलू लेनदेन से जीएसटी राजस्व 10.7 फीसदी बढ़कर लगभग 1.9 लाख करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान आयातित वस्तुओं से राजस्व वसूली 20.8 फीसदी बढ़कर 46,913 करोड़ रुपये रही. इतना ही नहीं सरकार की ओर से अप्रैल में जारी किया गया जीएसटी रिफंड भी 48.3 फीसदी बढ़कर 27,341 करोड़ रुपये पहुंच गया है. इस रिफंड को समायोजित करने के बाद अप्रैल महीने में शुद्ध जीएसटी संग्रह 9.1 फीसदी बढ़कर 2.09 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan