इस मानसून आपके शहर में कैसी होगी बारिश, आ गई आईएमडी की भविष्यवाणी
Last Updated:
IMD Monsoon prediction 2025: मौसम विभाग ने यह भविष्यवाणी की है कि इस साल मानसून की बारिश सामान्य से अधिक होगी. दिल्ली, पंजाब, यूपी, एमपी, गुजरात, महाराष्ट्र में अच्छी बारिश होगी. तमिलनाडु, असम, मणिपुर, मेघालय, …और पढ़ें

इस मानसून सामान्य से अधिक बारिश का अनुमान लगाया गया है. (File Photo)
हाइलाइट्स
- साउथ वेस्ट मानसून पर आईएमडी की तरफ से भविष्यवाणी जारी की गई.
- इस साल देश में मानसून में सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान लगाया गया है.
- आईएमडी ने आठ राज्यों में सामान्य से कुछ कम बारिश का अनुमान भी लगाया है.
IMD Monsoon prediction 2025: अप्रैल के महीने में तेजी से बढ़ रही गर्मी के बीच हर किसी को इंतजार है कि इस साल मानसून कब आएगा? मानसून के दौरान कितनी बारिश होगी? मौसम विभाग की तरफ से मानसून को लेकर ऐसा पूर्वानुमान जारी किया है, जिसे जानकार हर कोई खुश हो जाएगा. दरअसल, IMD का कहना है कि इस साल मानसून की बारिश सामान्य से ज्यादा रहेगी. दावा किया गया कि देश में मानसून का असर 105 प्रतिशत रह सकता है. अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही पाई गई तो यह लगातार 10वां साल होगा जब मानसून की बारिश सामान्य या उससे ऊपर ही रही है.
दावा किया गया कि दिल्ली से लेकर पंजाब, उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र में इस साल साउथ-वेस्ट मानसून के दौरान अच्छी बारिश होगी. केरल से लेकर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से महाराष्ट्र तक भी इस सीजन अच्छी बारिश का अनुमान मौसम विभाग की तरफ से लगाया गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि यह लगातार दूसरा साल है जब IMD ने मानसून के लिए सामान्य से अधिक बारिश की भविष्यवाणी की है.
क्यों सामान्य से ज्यादा होगी बारिश?
अगर यह पूर्वानुमान सटीक साबित होता है, तो 2025 का मानसून मौसम लगातार 10वां वर्ष होगा, जब भारत में जून-सितंबर के मुख्य मानसून मौसम में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की जाएगी. IMD के महानिदेशक एम. मोहपात्रा ने बताया कि उत्तरी गोलार्ध और यूरेशिया में जनवरी-मार्च के दौरान कम हिमपात हुआ. यह मानसून के साथ उल्टा संबंध रखता है. ऐसे में यह इस मानसून में अच्छी बारिश के लिए अनुकूल परिस्थिति है. साथ ही यह भी बताया गया कि एल नीनो और हिंद महासागर डायपोल (IOD) के कारण भी मानसून पर असर पड़ता है. यह दोनों परिस्थितियां इस वक्त न्यूट्रल स्थिति में हैं. इनका पूरे मानसून सीजन में ऐसे ही रहने की उम्मीद है.
इन आठ राज्यों में कम होगी बारिश
IMD अधिकारियों ने कहा कि मानसून के दौरान एल नीनो की स्थिति उत्पन्न होने की कोई संभावना नहीं है. मोहपात्रा ने बताया कि देश के अधिकांश भौगोलिक क्षेत्रों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है. हालांकि, तमिलनाडु, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार के कुछ हिस्सों और लद्दाख में सामान्य से कम बारिश हो सकती है. IMD हर साल अप्रैल और मई के अंत में दो चरणों में LRF यानी लांग पीरियड एवरेज जारी करता है. दूसरा पूर्वानुमान मई के अंत में केरल में मानसून की शुरुआत से ठीक पहले जारी किया जाएगा.
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan