इस बीमारी में पुरुषों के प्राइवेट पार्ट से भी निकलता है खून, हो सकता है बेहद खतरनाक

Male Private Part Bleeding Disease: पुरुषों के प्राइवेट पार्ट से खून आना डरावना और चौंकाने वाला लग सकता है. यह खतरनाक बीमारी का संकेत भी हो सकता है. कई बार पुरुषों को ऐसे हालातों का सामना करना पड़ता है, जो उन्हें ना सिर्फ शारीरिक तौर पर परेशान करते हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी झकझोर देते हैं.

ज्यादातर पुरुष इस तरह की समस्या में शर्म से चुप रह जाते हैं, जो खतरनाक हो सकता है. पुरुषों के प्राइवेट पार्ट से खून आना नॉर्मल नहीं होता है, यह गंभीर बीमारी हो सकती है. अगर समय रहते इसका इलाज न कराया जाए तो जानलेवा भी हो सकता है. आइए जानते हैं पुरुषों में प्राइवेट पार्ट से खून क्यों आता है, यह कौन सी बीमारी हो सकती है.

पुरुषों के प्राइवेट पार्ट से खून आना कौन सी बीमारी

जब किसी पुरुष को यूरीन (Urine) के साथ या बिना कारण के प्राइवेट पार्ट से खून आने लगे, तो इसे हेमाट्यूरिया (Hematuria) कहा जाता है. यह कोई साधारण बात नहीं है और इसके पीछे कई गंभीर कारण हो सकते हैं.

हेमाट्यूरिया होने के कारण

1. पेशाब की नली में इंफेक्शन

इंफेक्शन (UTI) की वजह से पेशाब की नली यूरेथ्रा (Urethra) की अंदरूनी परत सूज जाती है और उससे खून निकलने लगता है. ऐसे में पेशाब करते वक्त तेज जलन और दर्द महसूस हो सकता है.

2. गंभीर सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज 

गंभीर सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (STD जैसे गोनोरिया या क्लेमाइडिया जैसी बीमारियों से भी पेशाब के रास्ते खून आ सकता है. इसके साथ ही जलन, खुजली और डिस्चार्ज जैसे लक्षण भी देखे जा सकते हैं.

3. पथरी

किडनी या ब्लैडर में पथरी (Stone) होने पर वह पेशाब की नली को खुरच सकती है, जिससे ब्लीडिंग होती है. यह कई कारणों से हो सकता है. इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए, इसका जितना जल्दी इलाज होगा, उतना ही खतरा कम होता है.

4. प्रोस्टेट से जुड़ी समस्या

प्रोस्टेट का बढ़ना या उसमें कैंसर (Cancer) जैसी स्थिति हो तो पेशाब की नली पर दबाव पड़ता है और खून आने लगता है. 50 साल से ज्यादा के पुरुषों में यह समस्या ज्यादा देखी जाती है.

5. ब्लैडर या किडनी कैंसर

पेशाब में लगातार खून आना ब्लैडर या किडनी कैंसर (Kidney Cancer) इस बीमारी का शुरुआती संकेत हो सकता है. इसलिए इसे नजरअंदाज करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.

कब हो जाएं अलर्ट

बार-बार पेशाब आना

तेज जलन

यूरीन में खून की बूंदें या लाल रंग

कमजोरी या बुखार

क्या हैं इलाज

1. ऐसी समस्याएं होने पर तुरंत Urologist या डॉक्टर से मिलना चाहिए. इलाज में देरी करना घातक हो सकता है.

2. यूरिन टेस्ट और अल्ट्रासाउंड से इसके कारणों का पता चलता है.

3. बैक्टीरियल इंफेक्शन हो तो एंटीबायोटिक दिए जाते हैं.

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator