इंटरमीडिएट की टॉपर छात्राओं का सम्मान
Kanpur News – कानपुर में भारत सेवक समाज द्वारा लेनिन पार्क में चिंतन गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। जीविका श्रीवास्तव और ईशिका…
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरMon, 12 May 2025 07:50 PM

कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। भारत सेवक समाज की ओर से सोमवार को चिंतन गोष्ठी एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन लेनिन पार्क में हुआ। वक्ताओं ने गोष्ठी में शिक्षा सशक्त समाज की आधारशिला पर विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। प्रतिभा सम्मान के अंतर्गत वर्ष 2025 की इंटर परीक्षा में उत्तर प्रदेश में आठवां व कानपुर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जीविका श्रीवास्तव के साथ नगर में सातवें स्थान पर रहीं ईशिका श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। सुखवीर सिंह मलिक, आरपी. श्रीवास्तव, शरद प्रकाश अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, भानु प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।