इकलौता बेटा था, शहीद का दर्जा दिला दीजिए, पहलगाम में मारे गए शुभम के पिता की राहुल गांधी से अपील
पहलगाम आतंकी हमले में मरने वाले शुभम के परिजनों से मिलने बुधवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उनके घर पहुंचे। इस दौरान शुभम के पिता ने रोते हुए कहा कि हमारा इकलौता बेटा था। उसे शहीद का दर्जा दिला दीजिए।

पहलगाम हमले में आतंकियों की गोली का पहला शिकार हुए कानपुर के शुभम द्विवेदी के पिता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनके बेटे को शहीद का दर्जा दिलाने की अपील की है। राहुल गांधी बुधवार को शुभम के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे थे। पिता की मांग पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने और व्यक्तिगत रूप से उनसे मुलाकात करने का आश्वासन दिया। यह भी कहा कि संसद में वह पहलगाम के मृतकों को शहीद घोषित करने की मांग उठाएंगे। शुभम द्विवेदी 22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों की गोली का शिकार बने 28 लोगों में शामिल थे।
राहुल ने पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। 28 मिनट तक राहुल गांधी शुभम के परिजनों के साथ रहे। पीड़ित परिवार से पूछा, आपको मुझसे क्या मदद चाहिए? शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि शुभम इकलौता बेटा था। आतंकियों ने उसे पहली गोली मारी, बस बेटे को शहीद का दर्जा दिला दीजिए। आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने की भी मांग की। शुभम के परिवार ने राहुल को उनके दादी-पिता की याद दिलाते हुए कहा कि आपने खुद आतंकवाद का दर्द झेला है। आप हमारी तकलीफ को अच्छी तरह समझेंगे। इस पर राहुल की आंखें भी नम हो गईं। राहुल ने पूरे समय मीडिया से दूरी बनाए रखी।
प्रियंका गांधी से वीडियो कॉल पर कराई बात
राहुल ने वीडियो कॉल के जरिए शुभम के परिवार की बातचीत बहन प्रियंका गांधी से कराई। करीब चार मिनट तक प्रियंका ने शुभम की पत्नी एशान्या के अलावा पिता संजय द्विवेदी से भी बात की। प्रियंका ने कहा कि विपदा की इस घड़ी में वह और राहुल ही नहीं, बल्कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता उनके साथ है। आपकी मांगों को पार्टी सरकार तक ले जाएगी।
बेटा निराश न होना, हम आपके साथ
राहुल ने एशान्या, संजय द्विवेदी, शुभम की मां सीमा समेत परिवार के अन्य सदस्यों से बातचीत की। एशान्या को सिसकते देखा तो राहुल ने हिम्मत बंधाते हुए कहा, निराश न होना। हम सब आपके साथ हैं। आपकी तकलीफ को अच्छी तरह समझ रहे हैं, इसलिए घबराना बिल्कुल भी नहीं है।