ICICI Bank के ग्राहकों को झटका, एफडी के साथ-साथ बचत खाते पर भी घटाई ब्याज दरें

icici bank, icici bank Interest Rates, icici bank savings account Interest Rate, ICICI Bank FD Inter
Photo:PTI आईसीआईसीआई बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में की 0.50% तक की कटौती

ICICI Bank FD Interest Rates: भारतीय स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसे प्रमुख बैंकों के बाद अब आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है। जी हां, आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती किए जाने के बाद आईसीआईसीआई बैंक ने भी एफडी की ब्याज दरों में 25 से 50 बेसिस पॉइंट्स (0.25-0.50 प्रतिशत) तक की कटौती की घोषणा कर दी है। इस प्राइवेट बैंक ने एफडी के साथ-साथ बचत खातों पर दिए जाने वाले ब्याज में भी 0.25 प्रतिशत की कटौती कर दी है। आईसीआईसीआई बैंक की नई ब्याज दरें आज यानी 17 अप्रैल से लागू भी कर दी गई हैं।

आईसीआईसीआई बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में की 0.50% तक की कटौती

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक- SBI और सबसे बड़े प्राइवेट बैंक- HDFC ने अभी हाल ही में डिपोजिट की ब्याज दरों में कटौती लागू की है। आईसीआईसीआई बैंक ने कुछ चुनिंदा अवधि वाली एफडी स्कीम्स पर 25 से लेकर 50 बेसिस पॉइंट्स तक की कटौती की है। इस ताजा कटौती के बाद, अब ये प्राइवेट बैंक अपने सामान्य ग्राहकों को एफडी पर 3% से लेकर 7.05% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है और वरिष्ठ नागरिकों को अब एफडी पर 3.5% से लेकर 7.55% तक का ब्याज मिलेगा। इससे पहले, आईसीआईसीआई बैंक की 15 महीने से 2 साल तक की अवधि वाली एफडी स्कीम पर सामान्य ग्राहकों को सबसे ज्यादा 7.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 7.85% का ब्याज मिल रहा था।

30 से 45 दिन की अवधि वाली एफडी पर अब मिलेगा 3.00% ब्याज

आईसीआईसीआई बैंक ने 30 से 45 दिन की अवधि वाली एफडी स्कीम पर सबसे ज्यादा 50 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक ने अब इस अवधि की ब्याज दर को 3.50 प्रतिशत से घटाकर 3.00 प्रतिशत कर दिया है। इसके अलावा, 61 से 90 दिनों की अवधि के लिए ब्याज दर में 25 आधार अंकों की कटौती की गई है, इसके लिए ब्याज दर को 4.5% से घटाकर 4.25% कर दिया गया है। 18 महीने से 2 साल तक की अवधि वाली एफडी के लिए ब्याज दर को 20 बेसिस पॉइंट्स की कटौती के साथ 7.25% से घटाकर 7.05% कर दिया गया है।

Latest Business News

India TV Hindi