हुजूर बख्श दीजिए…ऑपरेशन सिंदूर के बाद अजीत डोभाल के पास पाकिस्तान से आया फोन
Last Updated:
Pakistan nsa asim malik dials ajit doval: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान घुटनों पर आ गया है. पाक NSA असीम मलिक ने अजित डोभाल से मिन्नतें कीं. पाक पीएम शहबाज शरीफ ने हमले का जवाब देने की घोषणा की है.

ऐसी रिपोर्ट है कि पाकिस्तान के एनएसए ने अजीत डोभाल से फोन पर बात की है.
हाइलाइट्स
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक NSA ने अजित डोभाल से मिन्नतें कीं.
- पाक पीएम शहबाज शरीफ ने हमले का जवाब देने की घोषणा की.
- भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया.
Pakistan nsa asim malik dials ajit doval: पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मंगलवार की रात में आतंकवादियों के ठिकाने पर भीषण बमबारी के बाद पड़ोसी मुल्क पूरी तरह घुटनों पर आ गया है. हालांकि, भारत ने अपनी तरफ से ऑपरेशन सिंदूर के बाद मामले को नहीं बढ़ाने की घोषणा की है. इस बीच पाकिस्तान ने कहा है कि वह इन हमलों का जवाब देकर रहेगा. वह बार-बार इस बात को दोहरा रहा है. लेकिन, एक अहम सूचना सामने आई है. भारत की ओर से किए गए हमले के तुरंत बाद पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और आईएसआई के प्रमुख असीम मलिक ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बात की. उन्होंने अजित डोभाल से मिन्नतें की. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि असीम मलिक ने डोभाल से क्या मिन्नतें कीं.
अजीत डोभाल के साथ मलिक की इस बातचीत के बारे में खुद पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी. एक न्यूज चैनल टीआरटी वर्ल्ड के रिपोर्टर ने दावा किया है कि उसके चैनल से बातचीत में डार ने खुद बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच एनएसए के स्तर पर संपर्क स्थापित हुआ है. ज्ञात हो कि बीते लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी स्तर पर कोई बातचीत नहीं हो रही है. भारत की स्पष्ट नीति है कि आतंकवाद और बातचीत दोनों एक साथ नहीं चल सकता है. इस कारण मोदी सरकार ने हर स्तर पर पाकिस्तान का बायकॉट कर रखा है.
Indian and Pakistani national security advisers have spoken after India carried out May 7 attacks, Pakistan’s Deputy PM and FM Ishaq Dar says in an exclusive interview with TRT World’s Kamran Yousaf pic.twitter.com/zvusH7bKzF
— TRT World (@trtworld) May 7, 2025
गिड़गिड़ाने जैसी है पाक की हालत
भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद इस संपर्क को पाकिस्तान की ओर से मिन्नतें करने के रूप में देखा जा रहा है. इस ऑपरेशन से पहले पाकिस्तानी आतंकवादियों और वहां के सैन्य जनरलों को उम्मीद नहीं थी कि भारत पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का इतना कड़ा जवाब देगा. भारत ने दुनिया के सामने ऐलान किया है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया. उसका मकसद इस मामले को आगे बढ़ाने का नहीं है. उसे पाकिस्तान की सेना और वहां की आम जनता को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. भारत के इस हमले के बाद दुनिया ने दोनों देशों के बीच जंग की आशंका जताई है. वैश्विक समुदाय ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है.
इस बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में भारत के हमले का जवाब देने की घोषणा की है. उन्होंने अपनी सेना से कहा है कि उनपर पाकिस्तान को भरोसा है और सेना अपने हिसाब से इस हमले का जवाब देगी. उन्होंने कहा कि भारत ने उन पर युद्ध थोपा है और वह इसका जरूर जवाब देंगे.
About the Author

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स…और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स… और पढ़ें
और पढ़ें
Credits To Live Hindustan